फोटो गैलरी

Hindi News व्यवसायियों से रंगदारी वसूलनेवाले दो धराये

व्यवसायियों से रंगदारी वसूलनेवाले दो धराये

शहर में व्यवसायियों को धमका कर रंगदारी वसूलनेवाले दो लोगों को गुरुवार की रात पुलिस ने रांची रोड से गिरफ्तार किया है। दोनों डबलू सिंह गिरोह के सदस्य हैं। पकड़े गये अपराधी संतोष मेहता और सदानंद सिंह...

 व्यवसायियों से रंगदारी वसूलनेवाले दो धराये
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में व्यवसायियों को धमका कर रंगदारी वसूलनेवाले दो लोगों को गुरुवार की रात पुलिस ने रांची रोड से गिरफ्तार किया है। दोनों डबलू सिंह गिरोह के सदस्य हैं। पकड़े गये अपराधी संतोष मेहता और सदानंद सिंह उर्फ चुन्नू सिंह की काले रंग की बोलेरो पुलिस ने जब्त कर ली है। इनके पास से एक मोबाइल और साढ़े 12 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। प्रेस वार्ता में एसपी दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों अपराधी पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। फिलहाल दोनों जेल में बंद अपराधी मोबाइल पर जेल में बंद डबलू से व्यवसायियों की बात करा कर भयभीत करने और रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार सदानंद पांकी पगार के रामरतन सिंह का पुत्र है। पकड़े गये सदानंद और संतोष कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल शोरूम व्यवसायी से रंगदारी लेने के लिए डबलू सिंह से मोबाइल पर बात कराकर पैसा लेने गये थे।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें