फोटो गैलरी

Hindi News टीटीई को ट्रेन से खींचकर पीटा

टीटीई को ट्रेन से खींचकर पीटा

एसी बोगी के टीटीई को ट्रेन से खींचकर पिटाई करने समेत शनिवार की शाम बख्तियारपुर स्टेशन पर तीन आपराधिक घटनाएं हुईं। सबसे बड़ी घटना में 5647 दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की एसी बोगी के टीटीई राजेश कुमार राय...

 टीटीई को ट्रेन से खींचकर पीटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एसी बोगी के टीटीई को ट्रेन से खींचकर पिटाई करने समेत शनिवार की शाम बख्तियारपुर स्टेशन पर तीन आपराधिक घटनाएं हुईं। सबसे बड़ी घटना में 5647 दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की एसी बोगी के टीटीई राजेश कुमार राय को शाम करीब 4.30 बजे छात्रों ने एसी बोगी से खींचकर प्लेटफार्म पर जमकर पीटा। जबतक रल पुलिस वहां पहुंचती छात्र भाग निकले। दर्जनभर छात्र पटना जंक्शन में एसी बोगी में सवार हो गए थे। टीटीई छात्रों को उतरने के लिए कह रहे थे। इस कारण ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचते ही छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी। टीटीई ने मोकामा रलथाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटनास्थल बख्तिायरपुर होने की वजह से टीटीई के बयान को कार्रवाई के लिए बख्तियारपुर रल थाने में भेजा जाएगा। टीटीई ने बयान में कहा है कि बड़ी संख्या में छात्र पटना जंक्शन पर एसी व स्लीपर बोगी में सवार हो गए थे। इससे यात्रियों को परशानी हो रही थी। छात्रों को उतरने के लिए कहा गया तो वे मारपीट करने लगे।ड्ढr ड्ढr बख्तियारपुर से ट्रेन के तुरंत खुल जाने के कारण उन्होंने मोकामा में बयान दिया। मोकामा स्टेशन पर ट्रेन रोककर जख्मी टीटीई का इलाज कराया गया। दूसरी घटना में 8621 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में यात्री व हवलदार के बीच मारपीट हो गई। दोनों को बख्तियारपुर रल पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई। बाद में दोनों लोगों को छोड़ दिया गया। तीसरी घटना में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में ही बोगी के गेट पर बोरा रखने को लेकर तीन यात्री स्कॉर्ट पार्टी से भिड़ गए। हो-हल्ला सुनकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों यात्रियों को थाना प्रभारी निगम कुमार वर्मा ने अपने कब्जे में ले लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें