फोटो गैलरी

Hindi News वैश्वीकरण से पैदा हुए कई खतरे : पीएम

वैश्वीकरण से पैदा हुए कई खतरे : पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि वैश्वीकरण ने सुरक्षा के क्षेत्र में नए खतरों को पैदा किया है। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित...

 वैश्वीकरण से पैदा हुए कई खतरे : पीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि वैश्वीकरण ने सुरक्षा के क्षेत्र में नए खतरों को पैदा किया है। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘मौजूदा वित्तीय संकट भी वैश्वीकृत विश्व की एक देन है। सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्वीकरण ने नए खतरों को पैदा किया है। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण ने आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के बीच दूरी को और भी धुंधला कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की दुनिया में आतंकवाद को सबसे बड़े संकट के रूप में देखा जा रहा है। आज के आतंकवादी अपनी विध्वसंक गतिविधियों के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रमुखों से आह्वान किया कि आतंकवाद से निपटने के लिए वे भी तकनीक का पूरा इस्तेमाल करें। मनमोहन ने कहा कि आतंक के वैश्वीकरण ने आतंकवाद को और भी खतरनाक बना दिया है। प्रधानमंत्री के मुताबिक देश में कई हमलों को पुलिस और खुफिया तंत्र ने नाकाम किया है, लेकिन अभी भी पुलिस की कार्यप्रणाली और खुफिया क्षमताओं को मजबूत करने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें