फोटो गैलरी

Hindi Newsयूआईडी परियोजना पर योजना आयोग गृह मंत्रालय में खींचतान

यूआईडी परियोजना पर योजना आयोग गृह मंत्रालय में खींचतान

देश में सभी नागरिकों को विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) देने की परियोजना को लेकर योजना आयोग तथा गृहमंत्रालय में खींचतान तेज हो गई है। दोनों ने ही यह मामला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष उठाते हुए...

यूआईडी परियोजना पर योजना आयोग गृह मंत्रालय में खींचतान
एजेंसीSat, 21 Jan 2012 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में सभी नागरिकों को विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) देने की परियोजना को लेकर योजना आयोग तथा गृहमंत्रालय में खींचतान तेज हो गई है। दोनों ने ही यह मामला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष उठाते हुए इसे सुलझाने की मांग की है।

ऐसा माना जाता है कि गृहमंत्री पी चिदंबरम ने इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है। इसमें उनसे मांग की गई है वे योजना आयोग से इस बारे में कैबिनेट नोट लाने के लिए कहें ताकि मुद्दे को शीघ्र सुलझाया जा सके।

सारा विवाद नागरिकों के बायो-मेट्रिक डाटा लेने को लेकर खड़ा हुआ है। गृह मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने की प्रक्रिया के तहत यह डाटा इकट्ठा करने की जिम्मेदारी उसके अधीनस्थ भारत के महापंजीयक पर है। वहीं नंदन निलेकणि वाले यूआईएडीआई को भी सूचना एकत्रित करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें