फोटो गैलरी

Hindi News दिवालिएपन की ओर जनरल मोटर्स!

दिवालिएपन की ओर जनरल मोटर्स!

वैश्विक आर्थिक मंदी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स कारपोरेशन का निदेशक मंडल कंपनी को दिवालिया घोषित करने समेत सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। समाचार पत्र वाल स्ट्रीट...

 दिवालिएपन की ओर जनरल मोटर्स!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक आर्थिक मंदी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स कारपोरेशन का निदेशक मंडल कंपनी को दिवालिया घोषित करने समेत सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्मल ने शुक्रवार को अपनी वेवसाइट पर बोर्ड के विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया कि हालांकि यह रुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिक वागोनर के उस विचार से भिन्न है जिसमें उन्होंने सांसदों से कहा था कि कंपनी को दिवालिया घोषित करना एक अच्छा उपाय नहीं है। कंपनी ने समाचार पत्र को भेजे एक पत्र में कहा कि बोर्ड ने दिवालिएपन पर विचार किया है लेकिन बोर्ड का मानना है कि यह कंपनी की तरलता समस्याओं के लिए एक अच्छा उपाय नहीं है। कंपनी के प्रवक्ता ने समाचार पत्र को बताया कि प्रबंधन हर उस उपाय पर विचार कर रहा है ताकि दिवालिएपन की स्थिति से बचा जा सके। श्री वागोनर समेत फोर्ड मोटर्स कंपनी और क्रिसलर एलएलसी प्रमुख ने इस हफ्ते राष्ट्रपति भवन जाकर इस सेक्टर को सहारा देने के लिए 25 अरब डॉलर की सहायता मांगी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें