फोटो गैलरी

Hindi News जिलों ने मांगे 60 करोड़

जिलों ने मांगे 60 करोड़

पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य के 17 जिलों ने 4रोड़ 36 लाख 62 हाार 201 रुपये संभावित खर्च की सूची आयोग को भेजी है। जबकि नौ जिलों ने सुरक्षा बल पर अनुमानित खर्च पांच करोड़ 26 लाख 37 हाार बताया...

 जिलों ने मांगे 60 करोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य के 17 जिलों ने 4रोड़ 36 लाख 62 हाार 201 रुपये संभावित खर्च की सूची आयोग को भेजी है। जबकि नौ जिलों ने सुरक्षा बल पर अनुमानित खर्च पांच करोड़ 26 लाख 37 हाार बताया है।ड्ढr झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला रिार्व रखे जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने सभी जिलों से चुनाव संपन्न कराने और सुरक्षा बल की तैनाती पर होनेवाला अनुमानित खर्च की सूची मांगी है। अब तक 24 जिलों में से 17 जिलों ने खर्च का आंकलन कर सूची भेजी है। गढ़वा, देवघर, पाकुड़, धनबाद, लोहरदगा, खूंटी, प सिंहभूम समेत छह जिलों ने अनुमानित खर्च का ब्योरा नहीं भेजा है। सभी जिलों से अनुमानित खर्च का ब्योरा मिलने के बाद आयोग राज्य सरकार चुनाव संपन्न कराने के लिए राशि की मांग करगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें