फोटो गैलरी

Hindi News पीयू में व्यावसायिक पाठय़क्रमों में दाखिला

पीयू में व्यावसायिक पाठय़क्रमों में दाखिला

मई के प्रथम सप्ताह से छात्रों को नामांकन के लिए आवेदन फार्म मिलने शुरू हो जाएगा। परंपरागत व व्यावसायिक पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए छात्रों की जद्दोहद शुरू हो जाएगी। विवि प्रशासन ने स्नातक स्तर के...

 पीयू में व्यावसायिक पाठय़क्रमों में दाखिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मई के प्रथम सप्ताह से छात्रों को नामांकन के लिए आवेदन फार्म मिलने शुरू हो जाएगा। परंपरागत व व्यावसायिक पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए छात्रों की जद्दोहद शुरू हो जाएगी। विवि प्रशासन ने स्नातक स्तर के व्यावसायिक व परंपरागत पाठय़क्रमों के लिए भी तिथियों का निर्धारण कर दिया है। सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय स्तर पर घोषित तिथियों के बीच ही नामांकन प्रक्रिया को पूरा कराने का निर्देश दिया है। विवि प्रशासन ने कॉलेजों को फार्म बिक्री की तिथि पूर्व से चले आ रहे प्रस्ताव के तहत स्वयं निर्धारित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद विभिन्न कॉलेजों ने मई के प्रथम सप्ताह में फार्म बिक्री का निर्णय लिया है।ड्ढr ड्ढr स्नातक स्तर के पाठय़क्रमों में नामांकन के लिए इंटर के रिाल्ट का इंतजार होगा। पता चला है कि 20 से 25 मई के बीच विभिन्न बोर्डो की 10वीं व 12वीं कक्षा के रिाल्ट आ जाएंगे। इस स्थिति में विवि प्रशासन 15 जून से 20 जून तक आवेदन फार्म बिक्री कर छात्रों को नामांकन के लिए सुविधा प्रदान करगा। इसके लिए कॉलेजों में मई के दूसर सप्ताह से फार्म बिक्री होगी। व्यावसायिक कोर्स में दाखिले के लिए भी प्रक्रिया इसी दौरान चलेगी। कई कोर्स में तो आवेदन फार्म की बिक्री शुरू हो गयी है। वहीं अन्य कोर्स में यह प्रक्रिया मई के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी। विवि प्रशासन ने छात्रों की सहूलियत के लिए स्नातकोत्तर विभागों को भी फार्म बिक्री व नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। हिंदी पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डा. रामजीवन राय ने बताया कि जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के लिए फार्म की बिक्री चल रही है और 15 मई तक फार्म बिकेंगे। इसी तरह पटना कॉलेज में भी बीसीए कोर्स में नामांकन की योजना पर कार्य शुरू हो गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें