फोटो गैलरी

Hindi News एटीएस का दावा बड़े धमाकों की भी साजिश थी

एटीएस का दावा बड़े धमाकों की भी साजिश थी

स्वयंभू शंकराचार्य अमृतानंद स्वामी उर्फ सुधाकर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडे का लैपटॉप साजिशों का पिटारा है। इसमें मौत के फरमान हैं। बुधवार को विशेष मकोका अदालत में महाराष्ट्र आतंकवादी निरोधक दस्ते...

 एटीएस का दावा बड़े धमाकों की भी साजिश थी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वयंभू शंकराचार्य अमृतानंद स्वामी उर्फ सुधाकर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडे का लैपटॉप साजिशों का पिटारा है। इसमें मौत के फरमान हैं। बुधवार को विशेष मकोका अदालत में महाराष्ट्र आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) की वकील रोहिणी सालियन ने यह दावा करते हुए कहा कि पांडे के जब्त दो लैपटॉप में 3 ऑडियो और एक वीडियो क्लीपिंग है, जिनसे जाहिर होता है कि उनकी बड़े धमाकों की भी साजिश थी। इस बीच मालेगांव आरोपी प्रज्ञा ठाकुर और अन्य अभियुक्तों के मामले में न्यायिक जांच करवाने का आग्रह लेकर एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई है।ड्ढr उधर एटीएस ने मालेगांव धमाके में शामिल पांडे की हिरासत पाने के लिए उसके खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात की और लैपटॉप का जिक्र करते हुए सनसनीखेज जानकारियों की बात दोहराई। मकोका अदालत ने पांडे को एक दिसम्बर तक पुलिस हिरासत दे दी। एटीएस की वकील के मुताबिक, लैपटॉप में पंचमढ़ी में आयोजित एक बैठक की जानकारी है जिसमें मालेगांव धमाके की साजिश रचने की बातचीत है। इस बातचीत में लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों, हैंड ग्रेनेड, रसायन और आरडीएक्स का जिक्र है। एक मंदिर में भी बैठक की जानकारी दी गई है, जिसमें पांडे के साथ प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित भी शामिल थे।ड्ढr अभिनव भारत की प्रमुख पर हमला संदिग्ध : ऐसे संकेत मामले की जांच कर रहे नोएडा के एसएसपी आर.के.चतुव्रेदी ने दिए हैं। उन्होंने कहा मौके पर टूटे कांच अंदर से तोड़े गए और सावरकर, उनके जानकार या वहां मौजूद करीब 30 लोगों में से किसी ने भी हमलावरों को नहीं देखा। इसके अलावा गार्ड जितेन्द्र ने कहा कि जब हमला हुआ वह बाथरूम गया हुआ था। एसएसपी ने कहा कि गार्ड गेट पर क्यों नहीं था और क्या हमलावर यह बात जानते थे। ‘शिन चेन’ पर प्रतिबंधनई दिल्ली। बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय सीरियल ‘शिन चेन‘ पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। बच्चे तो इस शो को पसंद करते थे लेकिन बच्चों के माता-पिता को इस सीरियल से परशानी थी। सरकार के पास इसे बंद करने के कई अनुरोध आते रहे हैं। हेलीकॉप्टर गिरा, पायलट की मौतबरली। बरली के छावनी क्षेत्र से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही सेना की सिख राीमेन्ट का चीता हेलीकाप्टर बुधवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त होकर रामगंगा नदी में गिर गा। इस हेलीकाप्टर के पायलट कैप्टन सचिन भाटिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके सहयोगी मेजर के डी सिंह घायल हो गए। स्थानीय सेना अस्पताल में उनको उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें