फोटो गैलरी

Hindi News नरीमन पर कब्जा, अब बचा केवल ताज

नरीमन पर कब्जा, अब बचा केवल ताज

मुंबई के नरीमन हाउस में बुधवार से जारी मुठभेड़ खत्म हो गया है। एनएसजी कमांडो ने शुक्रवार शाम को एक जबरदस्त धमाका कर नरीमन हाउस के एक हिस्से को गिरा पिछले तीन दिनों से चली आ रही कार्रवाई को मुकाम पर...

 नरीमन पर कब्जा, अब बचा केवल ताज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई के नरीमन हाउस में बुधवार से जारी मुठभेड़ खत्म हो गया है। एनएसजी कमांडो ने शुक्रवार शाम को एक जबरदस्त धमाका कर नरीमन हाउस के एक हिस्से को गिरा पिछले तीन दिनों से चली आ रही कार्रवाई को मुकाम पर पहुंचाया गया। पिछले 48 घंटे से जारी मुठभेड़ के तहत अंतिम रूप से नरीमन हाउस को कब्जा लेने में सुरक्षाबलों को शुक्रवार शाम को सफलता मिली। इससे पहले शुक्रवार सुबह पांच मंजिली इमारत नरीमन हाउस पर सेना के दो हेलीकॉप्टरों से नरीमन हाऊस पर कमांडो उतारे गए। शुक्रवार सुबह सबसे पहले 7.30 बजे हेलीकॉप्टर से छह कमांडो नरीमन हाउस की छत पर उतरे। सभी हाथों में एके-56 राइफल लिए हुए थे। इसके कुछ ही देर बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से छह कमांडो उतरे। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के लगभग 100 कमांडो नरीमन हाउस के नीचे तैनात थे। आतंकवादी बुधवार रात से ही इस भवन में छिपे थे। अभी तक उनके द्वारा बंधक बनाए गए एक इजरायली परिवार के बारे में सुरक्षाबलों ने कोई जानकारी नहीं दी है। दूसरी तरफ होटल ताज में बंधकों की हत्या किए जाने की खबरों के बीच आतंकियों और सुरक्षा बलों में भीषण गोलीबारी जारी है। ताज में रह रहकर गोलियां चलने और विस्फोट की खबरें आ रही हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 125 लोगों की मौत हो गई और 327 घायल हो गए। आतंकवादियों ने दो पांचसितारा होटलों समेत मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर हमले किए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें