फोटो गैलरी

Hindi News +2 साइंस का मॉडल पेपर जारी

+2 साइंस का मॉडल पेपर जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्लस टू विज्ञान का मॉडल पेपर जारी कर दिया। समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने इसका लोकार्पण किया। इसके साथ ही छात्रों का लंबा इंतजार भी समाप्त हो गया। इसके साथ ही...

 +2 साइंस का मॉडल पेपर जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्लस टू विज्ञान का मॉडल पेपर जारी कर दिया। समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने इसका लोकार्पण किया। इसके साथ ही छात्रों का लंबा इंतजार भी समाप्त हो गया। इसके साथ ही प्लस टू वार्षिक परीक्षा 200ा पैटर्न का पता भी चल गया। लोकार्पण के बाद समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेहतर माध्यम यह मॉडल पेपर होगा। उन्होंने कहा कि इसकी तर्ज पर ही वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे।ड्ढr ड्ढr प्रो. यादव ने कहा कि 200में पहली बार प्लस टू की परीक्षा 500 अंकों की होगी। 2008 की वार्षिक परीक्षा तक 00 अंकों की परीक्षा इंटर स्तर पर होती थी। इस साल 500 अंकों में से 200 अंक भाषा और 300 अंक संकायवार चयनित विषयों की परीक्षा के लिए निर्धारित है। 200 अंकों के भाषा विषय में से 100 अंकों के लिए छात्र 12 भाषाओं के समूह में से किसी एक भाषा का चयन करंगे। शेष 100 अंक की भाषा में 50 अंक की राष्ट्रभाषा हिंदी अनिवार्य है। बाकी 50 अंक में वैकल्पिक अंग्रेजी, उर्दू व मैथिली में से किसी एक भाषा का चयन छात्र अपनी सुगमता से करंगे।ड्ढr भाषा विषय में यह प्रणाली सत्र 2005-07 व 2006-08 में भी लागू थी। छात्रों को सभी विषयों में पास करना अनिवार्य होगा।ड्ढr अध्यक्ष ने कहा कि व्यावसायिक स्तर पर उपलब्ध स्तरहीन गेस पेपर के कारण छात्रों में उलझन पैदा होती है। मॉडल पेपर को विद्वान शिक्षकों द्वारा पूर सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयार कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक मानक प्रश्नोत्तर व मार्किंग स्कीम का प्रकाशन समिति द्वारा स्वयं अत्यंत सस्ती दरों पर किया जा रहा है। प्रत्येक विषय में पांच प्रारूप पत्र हैं। प्रत्येक प्रारूप में दो खंड होते हैं। खंड एक में 40 अंक के वस्तुनिष्ठ व खंड दो में 60 अंक के गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। विज्ञान संकाय के छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट उपलब्ध करायी जाएगी।ड्ढr इस मॉडल पेपर की कीमत 20 रुपये रखी गयी है और इसमें दिए गए 200 प्रश्न छात्रों के लिए काफी उपयोगी होंगे। इस मौके पर सचिव अनूप कुमार सिन्हा व शैक्षणिक निदेशक रघुवंश कुमार के साथ कई शिक्षक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें