फोटो गैलरी

Hindi News टिकट चेकिंग के दौरान भगदड़

टिकट चेकिंग के दौरान भगदड़

शनिवार को राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर टिकट चेकिंग के दौरान भगदड़ मच गई। रल मजिस्ट्रेट के आदेश पर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों को मौजूद रल कर्मी पकड़ रहे थे कि अचानक ललन प्रसाद यादव ट्रैक पर गिर...

 टिकट चेकिंग के दौरान भगदड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर टिकट चेकिंग के दौरान भगदड़ मच गई। रल मजिस्ट्रेट के आदेश पर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों को मौजूद रल कर्मी पकड़ रहे थे कि अचानक ललन प्रसाद यादव ट्रैक पर गिर गए और उनका पैर टूट गया। उसके बाद टर्मिनल के बगल स्थित कॉलेज ऑफ कामर्स व स्थानीय लोगों का रल कर्मियों पर गुस्सा फूट पड़ा। लोगों द्वारा हंगामा करने तथा रल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन होता देख रल कर्मी वहां से फरार हो गए।ड्ढr बाद में टर्मिनल जीआरपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार व जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एएस सिद्दीकी ने लोगों को शांत कराया। थोड़ी देर तक ट्रेन परिचालन भी बाधित हुआ। बाद में रल पुलिस ने घायल ललन को पीएमसीएच में भर्ती करा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जिनके पास टिकट था उन्हें भी रल कर्मी चेकिंग कर परशान कर रहे थे। इधर पीएमसीएच में भर्ती ललन का बयान दर्ज कराने थानाध्यक्ष अजय वहां पहुंचे।ड्ढr ड्ढr अजय ने बताया कि ललन ने टीटीआई एमके सिंह को नामजद करते हुए कहा है कि उनके पास एमएसटी था पर रल कर्मियों ने उन्हें भी खदेड़ना शुरू कर दिया जिससे उनका पैर टूट गया। ललन डाउन जनता एक्सप्रेस से राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचे थे। अजय के अनुसार सारे हालात से अधिकारियों को अवगत कराते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। बहरहाल चेिकंग के दौरान दर्जन लोगों को विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते पकड़ा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें