फोटो गैलरी

Hindi News अब ठोस एक्शन की दरकार

अब ठोस एक्शन की दरकार

मायानगरी पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला करने वाले आतंकियों का शनिवार सुबह अंत हो गया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसाी) केोाँबाा कमांडो ने 60 घंटों के खूनी संघर्ष के बाद मुम्बई की शान होटल ‘ताा महल’...

 अब ठोस एक्शन की दरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मायानगरी पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला करने वाले आतंकियों का शनिवार सुबह अंत हो गया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसाी) केोाँबाा कमांडो ने 60 घंटों के खूनी संघर्ष के बाद मुम्बई की शान होटल ‘ताा महल’ को छुड़ा लिया। बुधवार से शुरू तबाही में 300 से यादा लोगों के मरने की आशंका है क्योंकि ताा के भीतर अभी बहुत लाशें गिनीोानी बाकी हैं। हालाँकि केंद्र सरकार ने मृतकों की संख्या 183 बताई है।ड्ढr महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटील ने बताया है कि आतंकियों की मंशा 5 हाार लोगों को मारने की थी। उन्होंने ताा को उड़ाने के लिए होटल के भीतरोगह-ागह विस्फोटक भी लगा दिए थे। आतंकियों की पाकिस्तान के किसी व्यक्ित से बात हो रही थी और उसके इशार पर वे काम कर रहे थे। इस हमले में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के भी शामिल होने की आशंका है। पाटील ने बताया कि आतंकी हमले में मरने वालों में 22 विदेशी भी हैं। उन्होंने कहा कि नौ आतंकियों को मार दिया गया। एक आतंकी को पकड़ा गया है,ोिसका नाम आाम आमिर कासफ है। उसके पास से 16 किलो विस्फोटक, एके 56 रायफल, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुए हैं। आतंकी कार्रवाई में 16ोवान शहीद हुए हैं। कमांडो ने ताा से 300, ओबेराय से 250 और नरीमन हाउस से 60 लोगों को बचाने में सफलता पाई। हमले में मार गए 21 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। उनके शव ोो अस्पताल में लावारिस पड़े हैं।ड्ढr महारष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख और उपमुख्यमंत्री पाटील ने बताया कि पाक में प्रशिक्षित 80 आतंकी कराची से चले थे,ोिनमें से 10 ही मुंबई में घुसे। 4 आतंकी ताा होटल में घुस गए थे। इन चारों को कमांडो ने मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से स्कूल के परिचय पत्र भी मिले हैं।ड्ढr गिरफ्तार आतंकी कासफ ने पुलिस को बताया है कि लश्कर के चाचा रहमान ने छह महीने तक आतंकियों के इस ग्रुप को मुाफ्फराबाद और मसरा में ट्रेनिंग दी थी। आईएसआई ने भी नौसेना के सहयोग से समुद्री हमले की ट्रेनिंग दिलाई। कासफ ने 16 आतंकियों के मुंबई में आने कीोानकारी दी है। कुछ आतंकी हमला करने से पहले नरीमन हाउस, ताा होटल और ओबेरॉय होटल में आकर ठहर भी थे। इस बीच, ताा और ओबेराय होटल ने अपने किसी कर्मचारी के आतंकी हमले में शामिल होने की बात को गलत बताया है। श्री देशमुख ने मार गए पुलिस अधिकारियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और अन्य रिश्तेदारों को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।ड्ढr मुंबई बड़ा शहर,छोटी-छोटी घटनाएँ होतीड्ढr रहती हैं:आरआर पाटील : पेा 14

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें