फोटो गैलरी

Hindi News दीपक अपहरण कांड: दो हिरासत में,पूछताछ

दीपक अपहरण कांड: दो हिरासत में,पूछताछ

रिलायंस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर व विजिलेंस इंस्पेक्टर के पुत्र दीपक कुमार के अपहरण के मामले में पुलिस ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों से रविवार को पूछताछ की है। साथ ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर...

 दीपक अपहरण कांड: दो हिरासत में,पूछताछ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर व विजिलेंस इंस्पेक्टर के पुत्र दीपक कुमार के अपहरण के मामले में पुलिस ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों से रविवार को पूछताछ की है। साथ ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वैसे घटना के 48 घंटे से अधिक बीतने के बावजूद पटना पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस के साथ ही दीपक के परिजनों ने अब तक अपहर्ताओं की ओर से फिरौती की मांग से इनकार किया है। इस बीच रविवार को एसएसपी अमित कुमार अपहृत मैनेजर के बिरला कालोनी स्थित आवास (बी214) पर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों से जानकारी लेने के साथ ही उन्हें सांत्वना दी और सकुशल रिहाई का भरोसा दिलाया। हालांकि जसे -ौसे समय बीत रहा है दीपक के परिानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।ड्ढr ड्ढr एसएसपी ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं पर छानबीन कर रही है। दीपक के बड़े भाई अभय कुमार सिंह के बयान पर फुलवारीशरीफ थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रामाकांत प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर हुई है। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी. ठाकुर, दानापुर विधायक आशा देवी व अन्य लोगों के अलावा विजिलेंस एसपी मंजू झा भी घर पहुंचीं। इन लोगों ने दीपक के पिता विजिलेंस इंस्पेक्टर पी.एन. सिंह से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। सांसद श्री यादव ने कहा कि राजधानी समेत पूर सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। सरकार तथा पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी है। विदित हो कि शुक्रवार की रात दफ्तर से अपनी कार पर सवार होकर घर लौट रहे एरिया सेल्स मैनेजर दीपक कुमार को अपराधियों ने रास्ते से ही उठा लिया था। कोतवाली थाने की पुलिस ने शनिवार की रात दीपक की मारुति कार (बीआर 1 वाई 2748) लावारिस हालत में बरामद की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें