फोटो गैलरी

Hindi News बीच सड़क पर प्रेस कांफ्रेंस से अफरा-तफरी

बीच सड़क पर प्रेस कांफ्रेंस से अफरा-तफरी

विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और नए गृह मंत्री पी चिदंबरम को सर्वदलीय बैठक की जानकारी देने के लिए रविवार देर रात प्रधानमंत्री आवास के सामने बीच सड़क पर प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी, जिससे वहां अफरा-तफरी की...

 बीच सड़क पर प्रेस कांफ्रेंस से अफरा-तफरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और नए गृह मंत्री पी चिदंबरम को सर्वदलीय बैठक की जानकारी देने के लिए रविवार देर रात प्रधानमंत्री आवास के सामने बीच सड़क पर प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी, जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। मुंबई में हुए जबरदस्त आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में रविवार रात हुई सर्वदलीय बैठक के खत्म होने पर एक-एक करके नेतागण जाने लगे तब करीब छह घंटे से सात रेस कोर्स रोड के उस पार इंतजार कर रहे इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सौ से अधिक पत्रकारों में बैठक की जानकारी के लिए बेताबी बढ़ने लगी। थोड़ी देर में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और गृह मंत्री पी चिदंबरम कार से उतरे और वे सड़क पार कर पत्रकारों की तरफ आने लगे। तभी चैनलों के पत्रकार और फोटोग्राफर अपने-अपने कैमरे लिए मुखर्जी और चिदंबरम की तरफ दौड़ पड़े। ये दोनों नेता सड़क के उस पार आते, तभी वे पत्रकारों और फोटोग्राफरों से बुरी तरह घिर गए और सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। अन्तत: दोनों मंत्रियों को बीच सड़क पर ही प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी। करीब पंद्रह मिनट तक सात रेसकोर्स पर बुरी तरह ट्रैफिक जाम रहा। आसपास सुरक्षाकर्मी और ट्रैफिक पुलिस भी खड़ी थी, पर वह मूक दर्शक होकर देखती रही। जब दोनों मंत्रियों ने चैनलों को धक्का-मुक्की के बीच बाइट देकर चले गए तब जाकर ट्रैफिक खुल पाया। आधी रात के समय इस तरह अचानक ट्रैफिक जाम देखकर कई लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें