फोटो गैलरी

Hindi News विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया

विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया

मुंबई आतंकवादी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने सोमवार को नई दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक को तलब करके उन्हें भारत की चिंताआें से अवगत...

 विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई आतंकवादी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने सोमवार को नई दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक को तलब करके उन्हें भारत की चिंताआें से अवगत कराया। विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी टीसीए राघवन ने मलिक को मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तान के कुछ तत्वों के शामिल होने पर भारत की चिंता जताई। दोनों राजनयिकों की मुलाकात करीब 20 मिनट की थी। मुलाकात के बाद मलिक ने संवाददाताआें से कोई बातचीत नहीं की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने मुम्बई आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी तत्वों के शामिल होने की बात कही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें