फोटो गैलरी

Hindi Newsआज शाम रिहा होंगी कनिमोझी

आज शाम रिहा होंगी कनिमोझी

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की सांसद कनिमोझी मंगलवार शाम को रिहा होंगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही उनकी जमानत मंजूर की है। तिहाड़ जेल के एक...

आज शाम रिहा होंगी कनिमोझी
एजेंसीTue, 29 Nov 2011 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की सांसद कनिमोझी मंगलवार शाम को रिहा होंगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही उनकी जमानत मंजूर की है।

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया, ''वह मंगलवार को शाम सात बजे के आसपास तिहाड़ जेल से रिहा की जा सकती हैं। अब तक वह जेल से ही अदालत की कार्यवाही में हिस्सा ले रही थीं।''

कनिमोझी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी हैं। वह बीते करीब छह महीने से जेल में बंद हैं। इस मामले में कनिमोझी के अलावा कलैगनार टीवी प्रमुख शरद कुमार, सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी और कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों आसिफ बलवा व राजीव बी अग्रवाल को भी जमानत मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें