फोटो गैलरी

Hindi News फिरौती के लिए स्कूली छात्र का अपहरण

फिरौती के लिए स्कूली छात्र का अपहरण

अनुमंडल अन्तर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के पाण्डेडीह निवासी जगदयाल तिवारी के सोलह वर्षीय पुत्र का रविवार की दोपहर फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। परिानों के अनुसार फिरौती की लगातार मांग की जा रही है।...

 फिरौती के लिए स्कूली छात्र का अपहरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल अन्तर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के पाण्डेडीह निवासी जगदयाल तिवारी के सोलह वर्षीय पुत्र का रविवार की दोपहर फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। परिानों के अनुसार फिरौती की लगातार मांग की जा रही है। पुलिस अपहृत किशोर की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है। अपहृत किशोर कउपा हाईस्कूल के दशम वर्ग का छात्र है। प्राप्त सूचना के अनुसार जगदयाल तिवारी का सोलह वर्षीय पुत्र निकेश तिवारी उर्फ बाबुधन घर से पैसा लेकर निकट के गांव करथ मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दोपहर के 11 बजे निकला। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिानों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। त्वरित हरकत में आई पुलिस ने रात से ही सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। परिानों के अनुसार अपहर्ताओं द्वारा अपहृत किशोर के मोबाइल से फिरौती के लिए एसएमएस संदेश भेजे जा रहे हैं। वैदेही को ब्याहने चले प्रभु श्रीरामड्ढr बक्सर (हि.प्र.)। बक्सर के प्रसिद्ध रघुनंदन श्रीराम की बारात की शोभा देख सोमवार को श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रह गए। वैदेही को ब्याहने चले प्रभु श्रीराम व उनकी बारात में विराजे देवताओं की छवि देखते ही बन रही थी। इस मनोहारी छवि को अपलक निहारते नहीं अघाए श्रद्धालु। बारात की शोभायात्रा में शहर समेत देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। अपराह्न् में नया बाजार स्थित आश्रम से रघुवीर श्रीराम की बारात निकली। घोड़े से जुते रथ पर सभी भाईयों समेत बैठे थे प्रभु श्रीराम। आगे-आगे मूषक पर विराजे गणेश, पीछे नंदी संग शिव पार्वती, नारद, ब्रह्मा, लक्ष्मी संग नारायण, मोर पर सवार कार्तिकेय, देवराज इंद्र व आदि देवगण व मुनिगण चल रहे थे। इन झांकियों के साथ-साथ हाथी, घोड़े, ऊंट भी थे। साथ में गाती बजाती साधु संतों की टोली अपने धुन में रमी थी। श्रीराम की बारात आश्रम से निकलकर एमवी कालेज पहुंची जिसके बाद शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें