फोटो गैलरी

Hindi News वेतनमान को लेकर रलकर्मियों की सभा, कहा

वेतनमान को लेकर रलकर्मियों की सभा, कहा

अभियंता नहीं सुधर, तो परिचालन बाधितरांची। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन हटिया शाखा की सभा में वेतनमान बढ़ाने की मांग की गयी। मुख्य वक्ता और संयुक्त सचिव कामरड एमएन प्रसाद ने कहा कि लोको सहायक...

 वेतनमान को लेकर रलकर्मियों की सभा, कहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अभियंता नहीं सुधर, तो परिचालन बाधितरांची। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन हटिया शाखा की सभा में वेतनमान बढ़ाने की मांग की गयी। मुख्य वक्ता और संयुक्त सचिव कामरड एमएन प्रसाद ने कहा कि लोको सहायक पायलटों के वेतनमान में भारी विसंगतियां हैं। इन्हें दूर किया जाना चाहिए। सहायक लोको पायलट का ग्रेड चतुर्थवर्गीय कर्मियों के समकक्ष कर दिये जाने के कारण रलकर्मियों में रोष है। इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया है। मांगें नहीं मिलने पर फरवरी में प्रदर्शन किया जायेगा।ड्ढr सभा में मांग नहीं माने जाने पर चक्का जाम करने, रांची रल मंडल के विद्युत अभियंता (परिचालन) की कार्यशैली पर और एक पायलट को आतंकवादी कहे जाने पर विरोध प्रकट किया गया और कहा गया कि वे नहीं सुधर, तो रल परिचालन प्रभावित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें