फोटो गैलरी

Hindi News निगम से पूछा कब तक खुले रहेंगे मैनहोल ?

निगम से पूछा कब तक खुले रहेंगे मैनहोल ?

राजधानी के मैनहोलों की वर्तमान स्थिति को प्रमंडलीय आयुक्त रवींद्र पंवार ने गंभीरता से लिया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने मंगलवार को पत्र लिखकर नगर निगम प्रशासन से पूछा है कि आखिर कब तक मैनहोल खुले रहेंगे।...

 निगम से पूछा कब तक खुले रहेंगे मैनहोल ?
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के मैनहोलों की वर्तमान स्थिति को प्रमंडलीय आयुक्त रवींद्र पंवार ने गंभीरता से लिया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने मंगलवार को पत्र लिखकर नगर निगम प्रशासन से पूछा है कि आखिर कब तक मैनहोल खुले रहेंगे। खुले मैनहोलों को ढकने के लिए कोई समयबद्ध कार्यक्रम है या नहीं। उन्होंने राजधानी के तमाम खुले मैनहोलों पर ढक्कन लगाने और ध्वस्त मैनहोलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजधानी के खुले मैनहोलों पर ढक्कन लगाने के संबंध में की जा रही कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा मांगा है। खुले मैनहोलों को ढकने के लिए किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है इसकी पूरी जानकारी देने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से यह भी पूछा है कि कब तक खुले मैनहोलों पर ढक्कन लगेंगे।ड्ढr ड्ढr प्रमंडलीय आयुक्त ने पूरी स्थिति की समीक्षा कर 15 दिनों के अंदर की जा रही कार्रवाई की पूरी जानकारी देने का निर्देश निगम प्रशासन को दिया है। मैनहोल खुले रहने के कारणों के संबंध में जानकारी देने को कहा है। प्रमंडलीय आयुक्त के मुताबिक नगर आयुक्त से प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। शोभायात्रा निकालीड्ढr पटना सिटी (हि.प्र.)। सीय-पिय मिलन के मौके पर मंगलवार को श्रीराम विवाह महोत्सव महिला मंडली की ओर से श्रीगोपीनाथजी मच्छरहट्टा गली से शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच सीताराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। श्रद्धा व भक्ित से ओतप्रोत महिलाओं ने एक दूसर को सुहाग की प्रतीक सिंदुर, टिकुली भेंट कर स्वागत किया। जबकि पुरूषों का स्वागत महावीरी तिलक से हुआ। शोभा यात्रा में संयोजिका सुनैना मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, अर्चना मिश्रा, शांति देवी, गीता देवी, आशा देवी, वार्ड पार्षद बलराम चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू शर्मा, लक्ष्मी नारायण साह, जयकृष्ण प्रसादड्ढr चन्द्रवंशी, निर्मल कुमार आदि शामिल हुए।ड्ढr ड्ढr पुलिस व वकील में नोक झोंकड्ढr पटना सिटी (सं.सू.)। मंगलवार की दोपहर सिटी व्यवहार न्यायालय के समीप नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता व पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। इससे कुछ देर के लिए परिसर के बाहर अफरातफरी का महौल हो गया। मालसलामी थाना पुलिस ने अभियुक्त रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना के कांड संख्या 18308 में रविशंकर कुमार उर्फ सुधानी समेत सात अभियुक्त व्यवहार न्यायालय में आत्मसर्पण कर जमानत के लिए पहुंचे थे। इसके बाद न्यायालय परिसर से बाहर आते ही पुलिस ने कांड 18508 में नामजद अभियुक्त रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया। इसपर मुदालय के वकील व पुलिस में नोकझोंक शुरू हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें