फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं: डीआरडीओ प्रमुख

भारत हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं: डीआरडीओ प्रमुख

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वीके सारस्वत ने परमाणु क्षमता से युक्त अग्नि-4 मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पड़ोस में हथियारों की दौड़ की बात को खारिज करते हुए कहा कि भारत...

भारत हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं: डीआरडीओ प्रमुख
एजेंसीWed, 16 Nov 2011 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वीके सारस्वत ने परमाणु क्षमता से युक्त अग्नि-4 मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पड़ोस में हथियारों की दौड़ की बात को खारिज करते हुए कहा कि भारत ‘कोई खेल नहीं खेल रहा है’ और ‘वह हथियारों की दौड़ में नहीं’ है। उन्होंने कहा कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम रक्षात्मक है।

सारस्वत ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘हम कोई खेल नहीं खेल रहे हैं। हम पड़ोसी देशों के मिसाइल भंडार को नहीं देख रहे हैं, लेकिन परमाणु हथियार पहले इस्तेमाल नहीं करने की अपनी नीति के मद्देनजर हमें अपनी हिफाजत करने की जरूरत है।’

सारस्वत ने कहा कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम रक्षा आवश्यकताओं पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, ‘चाहे उनके (चीन और पाकिस्तान) पास 10 या 10 हजार मिसाइल हों। हम किसी भी प्रकार की दौड़ में नहीं हैं।’ भारत ने मंगलवार को 3500 किमी दूरी तक मार करने वाली नई पीढ़ी की अग्नि-4 मिसाइल का सफलतापूर्वक किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें