फोटो गैलरी

Hindi News अफगानिस्तान में बंधक फ्रांसिसी रिहा : सरकोजी

अफगानिस्तान में बंधक फ्रांसिसी रिहा : सरकोजी

्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा है कि अफगानिस्तान में बंधक बनाए एक फ्रांसिसी सहायताकर्मी को रिहा कर दिया गया है। फ्रांसिसी सहायता एजेंसी के लिए काम करने वाले डेनियल इगरेटेयू का गत तीन नवम्बर...

 अफगानिस्तान में बंधक फ्रांसिसी रिहा : सरकोजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा है कि अफगानिस्तान में बंधक बनाए एक फ्रांसिसी सहायताकर्मी को रिहा कर दिया गया है। फ्रांसिसी सहायता एजेंसी के लिए काम करने वाले डेनियल इगरेटेयू का गत तीन नवम्बर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपहरण कर लिया गया था। सरकोजी ने कहा कि मैं डेनियल की रिहाई की खबर सुनकर उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि वह ठीक है। उनकी अभी कुछ चिकित्सीय जांच होनी है और वह गुरुवार को फ्रांस वापस लौटेंगे। गौरतलब है कि तालिबानी विद्रोहियों, अपराधियों और सशस्त्र संगठनों ने अफगानिस्तान में पिछले दो वर्षो में दर्जनों विदेशियों का अपहरण किया है, जिनमें से अधिकतर को सकुशल रिहा कर दिया गया, लेकिन कुछ की हत्या भी कर दी गई।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें