फोटो गैलरी

Hindi Newsआज से हो सकती है 2जी केस की सुनवाई

आज से हो सकती है 2जी केस की सुनवाई

दिल्ली की एक अदालत के समक्ष 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में बहुप्रतिक्षित सुनवाई शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी, शीर्ष...

आज से हो सकती है 2जी केस की सुनवाई
एजेंसीFri, 11 Nov 2011 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की एक अदालत के समक्ष 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में बहुप्रतिक्षित सुनवाई शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी, शीर्ष कारोपोरेट अधिकारी और कुछ दूरसंचार कंपनियां आरोपी हैं।
 
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह [एडीएजी] के शीर्ष कारोपोरेट कार्यकारी सीबीआई की ओर से नामित उन 150 गवाहों में सबसे पहले हो सकते हैं, जिन्हें विशेष अदालत के समक्ष पेश होना पड़ेगा। 2जी मामले से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष अदालत का गठन किया गया है।
 
इस मामले की सुनवाई का आधार 22 अक्टूबर को ही तैयार हो गया था जब विशेष सीबीआई न्यायाधीश न्यायमूर्ति ओ पी सैनी ने तीन दूरसंचार कंपनियों समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था। न्यायमूर्ति सैनी ने कहा था कि इन सभी के खिलाफ प्रथम द्रष्टया पर्याप्त साक्ष्य हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें