फोटो गैलरी

Hindi News प्रोत्साहन पैकेचा की घोषणा आज संभव

प्रोत्साहन पैकेचा की घोषणा आज संभव

पिछले कई महीनों से घर-गृहस्थी को संवारने के सपने संजोये लेकिन हाथ पर हाथ धर बैठे हैं तो आपको जल्द ही इन्हें पूरा करने की घड़ी आ सकती है। सरकार लगातार लडख़ड़ाती अर्थव्यवस्था में जान-फूंकने के लिए...

 प्रोत्साहन पैकेचा की घोषणा आज संभव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कई महीनों से घर-गृहस्थी को संवारने के सपने संजोये लेकिन हाथ पर हाथ धर बैठे हैं तो आपको जल्द ही इन्हें पूरा करने की घड़ी आ सकती है। सरकार लगातार लडख़ड़ाती अर्थव्यवस्था में जान-फूंकने के लिए प्रोत्साहन पैकेा को अंतिम रूप दे चुकी है। शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा की उम्मीद की जा रही है। इसके तहत ब्याज दरों में कमी के साथ ही रोगारमूलक उद्योगों को विशेष बढ़ावा देने का इंतजाम संभव है। पीएमओ की ओर से सप्ताह के अंत तक ऐसे प्रोत्साहन पैकेा की जानकारी देने के बाद शुक्रवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने साफ किया कि निर्यात प्रोत्साहन पैकेा शनिवार को आएगा। दूसरी ओर ही रिार्व बैंक की ओर से र्का को सस्ता करने के उपायों की घोषणा की भी उम्मीद की जा रही है। खुद वित्त मंत्रालय के सलाहकार अरविंद विरमानी ने सरकार की मंशा साफ करते हुये कहा है कि रिार्व बैंक को ब्याज दरों में तत्काल कमी करनी चाहिये। उम्मीद है, आरबीआई ऐसा करगा। रिार्व बैंक की ओर से तकनीकी रूप से रपो और रिवर्स दरों में कमी करने की घोषणा संभव है। इस कदम का सकारात्मक प्रभाव ब्याज दरों में गिरावट होगा। इसके बाद सभी बैंकों को लगभग उसी अनुपात में ब्याज दरों में कमी करनी होगी। साथ ही आरबीआई की ओर से नदक आरक्षित अनुपात में भी कमी की उम्मीद है। अगर रिार्व बैंक ने ऐसा भी किया तो बाजार में धन की उपलब्धता बढ़ेगी और देश में बहुत सी लंबित परियोजनाओं का रुका काम फिर से चालू हो सकेगा और परिणम स्वरूप देश में नई नौकरियां सृजित होने की जमीन तैयार होगी। ढांचागत क्षेत्र को लगभग 15 हाार करोड़ रुपये और निर्यात क्षेत्र को दो हाार करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिये जाने की उम्मीद है। जहां तक निर्यात प्रोत्साहन पैकेा का सवाल है, उसके तहत निर्यातकों को ब्याज दरों में दो फीसदी की अतिरिक्त छूट के साथ ही सरकार का जोर रोगारमूलक उद्योग क्षेत्रों के जरिए निर्यात बढ़ाने पर है, जसे टेक्सटाइल, इांीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें