फोटो गैलरी

Hindi News सैन्य कार्रवाई से बैकफुट पर तालिबान

सैन्य कार्रवाई से बैकफुट पर तालिबान

पाक कबायली इलाके बुनेर और दीर इलाके में सेना के अभियान के कारण तालिबान और तहरीक निफाज ए शरियत मोहम्मदी के अध्यक्ष मौलाना सूफी मोहम्मद भारी दबाव में हैं। वह सरकार से यह अभियान खत्म करने का बार-बार...

 सैन्य कार्रवाई से बैकफुट पर तालिबान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाक कबायली इलाके बुनेर और दीर इलाके में सेना के अभियान के कारण तालिबान और तहरीक निफाज ए शरियत मोहम्मदी के अध्यक्ष मौलाना सूफी मोहम्मद भारी दबाव में हैं। वह सरकार से यह अभियान खत्म करने का बार-बार अनुरोध कर है। पाकिस्तान के कबायली इलाके बुनेर और दीर इलाके में चल रहे सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान के कारण तालिबान और इस क्षेत्र में शरियत कानून लागू कराने वाले तहरीक निफाज ए शरियत मोहम्मदी के अध्यक्ष मौलाना सूफी मोहम्मद पहली बार भारी दबाव में हैं और इस कारण वह सरकार से यह अभियान खत्म करने का बार-बार अनुरोध कर है। दि न्यूज में शनिवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने सूफी मोहम्मद के अनुरोध को ठुकरा दिया है और इस वजह से तालिबान पर यह इलाका छोड़ने का दबाव और यादा बढ़ गया है। पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों पर दबाव बढ़ाने के लिए ही सैन्य अभियान बिल्कुल नहीं रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक आतंकवादी अपने हथियार रख मलकंद इलाके में समझौते के मुताबिक शांति कायम नहीं करते, तब तक सेना की कार्रवाई रोकने की कोई गुंजाइश नहीं है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सूबा ए सरहद की प्रांतीय सरकार मोहम्मद और तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ समझौते के मुताबिक बातचीत जारी रखेगी, लेकिन इसके साथ ही सेना का अभियान भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस अभियान का शुरुआती मकसद तालिबानियों के ठिकाने और हथियार नष्ट करना है। अधिकारी ने बताया कि निजाम ए अदल का भविष्य पूरी तरह से तालिबान के रवैए पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि अभियान का शुरुआती असर दिख रहा है और आतंकवादी बेहद दबाव में हैं जिसकी वजह से वे अभियान को रोके जाने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें