फोटो गैलरी

Hindi News झारखंड में नक्सली हमला पांच जवान शहीद

झारखंड में नक्सली हमला पांच जवान शहीद

रांची से 60 किलोमीटर दूर उग्रवादग्रस्त राहे ओपी चौक बाजार में नक्सलियों ने दिन दहाड़े हमला कर एसटीएफ के पांच जवानों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने उनकी अत्याधुनिक...

 झारखंड में नक्सली हमला पांच जवान शहीद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची से 60 किलोमीटर दूर उग्रवादग्रस्त राहे ओपी चौक बाजार में नक्सलियों ने दिन दहाड़े हमला कर एसटीएफ के पांच जवानों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने उनकी अत्याधुनिक इनसास राइफल को छीन गोली दागी और 500 जीवित कारतूस लूट नौ दो ग्यारह हो गये। इस कांड को मात्र 50 नक्सलियों ने अंजाम दिया। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 2.15 बजे घटी। उस समय एसटीएफ के पांच जवान पिंटू सिंह, रंजीत केरकेट्टा, मलकू लकड़ा, विनोद उरांव और विष्णुदयाल यादव भारतीय स्टेट बैंक की राहे शाखा से ड्यूटी कर पैदल लौट रहे थे। पांचों के कंधे पर इनसास राइफल और कमर में 100-100 कारतूस थे। राहे चौक में प्रतिदिन बाजार लगता है और अमूमन 500 से 700 लोग बाजार आते हैं। रास्ता भी संकरा है। पुलिसकर्मी पैदल थाना जा रहे थे। जैसे ही पांचों पुलिसकर्मी बाजार में प्रवेश किये, घात लगाये चाकूधारी नक्सलियों ने एक साथ हमला बोल पांचों कों अपने कब्जे में कर लिया। प्रत्येक पुलिसकर्मी को पांच नक्सलियों ने दबोच लिया। ग्रामीण लिबास में पहुंचे नक्सली हाथ में चाकू लिये हुए थे । उसी से जवानों को गोद-गोद कर मार डाला। बाद में छीनी रायफल से गोली मार दी। पांचों जवानों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। धक्का-मुक्की में कुछ नक्सली भी जख्मी हुए हैं। खून के कतर रास्ते में देखे गये हैं। नक्सलियों का हमला इस कदर रहा कि जवानों को सम्हलने का मौका नहीं मिला। लेकिन बाजार में भगदड़ मच गयी। गोलियों की तड़तड़ाहट से कुछ देर के लिए इलाका गूंज उठा। दुकानों के शटर भी गिर गये। थोड़ी देर ही इलाके में सन्नाटा छा गया। ओपी थाना में जितने भी पुलिसकर्मी थे दौड़कर बाजार पहुंचे, तबतक नक्सली घटना को अंजाम देकर बरास्ता ब्राह्मण टोली कोकरो नदी पार कर अनगड़ा इलाके की ओर निकल चुके थे। पुलिस ने नक्सलियों का पीछा भी किया। घटना की सूचना मिलते ही रांची के जोनल आइजी अशोक कुमार सिन्हा, एसएसपी एमएस भाटिया, ग्रामीण एसपी कुलदीप द्विवेदी, डीएसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, थानेदार रविकांत, अनगड़ा थाना प्रभारी, तमाड़ थाना प्रभारी, सोनाहातू थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया।ड्ढr ड्ढr जो एसडीएफ के जवान ढेर हुएड्ढr पिंटू सिंह (25ग्राम- शंकरबिघा, जिला- गयाड्ढr रंजीत केरकेट्टा (2671), ग्राम- पोलेंग, पालकोट, जिला- गुमलाड्ढr मलकू लकड़ा (2661), ग्राम- नावाडीह, पालकोट जिला- गुमलाड्ढr विनोद उरांव (263ग्राम- हनहट, कुड़ू, जिला- लोहरदगाड्ढr विष्णुदयाल यादव (2560) ग्राम- तोतलय, कररा, सिमरिया, जिला- बक्सर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें