फोटो गैलरी

Hindi Newsचांद पर कब्जा करने की फिराक में चीन

चांद पर कब्जा करने की फिराक में चीन

अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी राबर्ट बिगलॉव 'सौर प्रणाली एकाधिकार' के नये खेल में अमेरिका की हार को लेकर आशंकित हैं। उन्होंने चिंता जताई है कि चीन शीघ्र ही चांद का मालिक बन सकता...

चांद पर कब्जा करने की फिराक में चीन
एजेंसीThu, 20 Oct 2011 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी राबर्ट बिगलॉव 'सौर प्रणाली एकाधिकार' के नये खेल में अमेरिका की हार को लेकर आशंकित हैं। उन्होंने चिंता जताई है कि चीन शीघ्र ही चांद का मालिक बन सकता है।
 
उन्होंने कहा कि चांद पर कब्जे की होड़ है और चीन के इसमें बाजी मार लेने की संभावना है। एयरोस्पेस कंपनी बिगलॉ एयरोस्पेस [लास वेगास] के मालिक बिगलॉव ने एक कार्य्रकम में कहा कि जब तक अमेरिका खुद का चंद्रमा आधार बनाने की तैयारी करेगा, चंद्रमा के एक बड़े हिस्से पर पहले ही दावा हो चुका होगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी चंद्रमा के बारे में अब भी 40 साल पहले के यश का आंनद उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा चांद पर एक वर्ग फीट जमीन पर भी मालिकाना हक नहीं है। नासा तो केवल 1960-1970 के दशक की एजेंसी की छाया भर रह गया है। उन्होंने कहा कि चीन के पास अगली अंतरिक्ष दौड़ जीतने की क्षमता व इच्छा शक्ति है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें