फोटो गैलरी

Hindi News लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाक

लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाक

पाकिस्तान ने अपने मित्र देश अमेरिका के समक्ष स्वीकारा है कि मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकी उसके देश के नागरिक थे और उनका संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर तैयबा से था। यही नहीं वह अगले 48 घंटों के अंदर...

 लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने अपने मित्र देश अमेरिका के समक्ष स्वीकारा है कि मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकी उसके देश के नागरिक थे और उनका संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर तैयबा से था। यही नहीं वह अगले 48 घंटों के अंदर लश्कर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी तैयार हो गया है।ड्ढr वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पाक लश्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत और अमेरिका द्वारा तय समयसीमा मानने और कम से कम तीन उन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कराने के लिए तैयार है जिन्हें भारत मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार करार दे रहा है। अमेरिकी अखबार ने एक शीर्ष पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से कहा कि लश्कर पर कार्रवाई के लिहाज से अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस संदर्भ में देश के शीर्ष सैन्य व खुफिया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करंगे और भारत की मांग पर विचार करंगे। उक्त अधिकारी ने बताया कि भारत ने मुंबई हमलों की जांच के सिलसिले में लश्कर कमांडर जकी उर रहमान और आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल को सौंपने की मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय और अमेरिकी जांचकर्ताओं ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड के तौर पर लश्कर नेता यूसुफ मुजम्मिल की पहचान की है और अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस ने पाकिस्तान से कहा है कि उसे व अन्य संदिग्धों को भारत को सौंप दे। राइस ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां शीर्ष नेतृत्व से साफ-साफ कहा था कि यदि मुंबई हमले में शामिल लोगों पर पाकिस्तान तुरंत कार्रवाई नहीं करता तो अमेरिका खुद पहल करगा। उन्होंने मुंबई हमलों में पाक तत्वों की भागीदारी के ‘अकाटय़ सबूत’ होने की बात कही। एक अन्य खबर के मुताबिक अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ प्रमुख एडमिरल माइकल मुलेन गुरुवार को जब भारत आए थे तो उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के. नारायणन, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और नौसेना प्रमुख सुरीश मेहता से मुलाकात के दौरान बताया कि पाक के अधिकारियों ने माना है कि आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें