फोटो गैलरी

Hindi News श्रीनगर : चुनाव विरोधी प्रदर्शन में छह से अधिक पत्रकार घायल

श्रीनगर : चुनाव विरोधी प्रदर्शन में छह से अधिक पत्रकार घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चुनाव विरोधी प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कथित पिटाई में छह से अधिक फोटो पत्रकार घायल हुए हैं। एशियन एज और ग्रेटर कश्मीर समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले...

 श्रीनगर : चुनाव विरोधी प्रदर्शन में छह से अधिक पत्रकार घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चुनाव विरोधी प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कथित पिटाई में छह से अधिक फोटो पत्रकार घायल हुए हैं। एशियन एज और ग्रेटर कश्मीर समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले वरिष्ठ फोटो पत्रकार हबिबुल्लो नागेश ने बताया कि पत्रकार सोपोर निर्वाचन क्षेत्र के अरमपोर में चुनाव विरोधी प्रदर्शन का कवरेज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राय पुलिस बल के जवानों ने लाठी और राइफल के बट से पत्रकारों को पिटना शुरू कर दिया। घायल नागेश सौरा में शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। नागेश ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को पत्रकारों के कैमरे छिन लेने का निर्देश दिया था और कहा था कि पत्रकारों को प्रदर्शन का फोटो नहीं लेने दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस घटना में एएफपी के तौसीफ मुजत्बा, एपी के मुख्तार खान एवं रायटर के फयाज कबली समेत करीब 12 पत्रकरा घायल हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें