फोटो गैलरी

Hindi News माराडोना को ‘कवर’ करने गए पत्रकारांे पर लाठीचार्ज

माराडोना को ‘कवर’ करने गए पत्रकारांे पर लाठीचार्ज

अर्जेन्टीना के महान फुटबाल खिलाड़ी और मौजूदा कोच डिएगो माराडोना को ‘कवर’ करने गए पत्रकारों को रविवार को पुलिस का लाठीचार्ज झेलना पड़ा जिससे कुछ घायल हो गए। पत्रकारों पर यह लाठीचार्ज माक्र्सवादी नेता...

 माराडोना को ‘कवर’ करने गए पत्रकारांे पर लाठीचार्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्जेन्टीना के महान फुटबाल खिलाड़ी और मौजूदा कोच डिएगो माराडोना को ‘कवर’ करने गए पत्रकारों को रविवार को पुलिस का लाठीचार्ज झेलना पड़ा जिससे कुछ घायल हो गए। पत्रकारों पर यह लाठीचार्ज माक्र्सवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री योति बसु के घर के सामने दंगारोधी पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों ने किया। पुलिस और आरएएफ के जवानों ने साल्ट लेक में बसु के घर ‘इंदिरा भवन’ के सामने एकत्रित हुए टेलीविजन और खेल पत्रकारों को जमकर खदेड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों और टीवी फुटेज के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ टीवी पत्रकार और कैमरामैन घायल हो गए। इस बात की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर की। पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज के कारण माराडोना के बसु के घर जाने के निर्धारित कार्यक्रम मे भी कुछ विलंब हो गया। माराडोना के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार उन्हें मध्य कोलकाता में मदर हाउस की यात्रा करने के बाद बसु से मिलना था। लेकिन माराडोना मदर हाउस जाने के बाद अपनी मित्र वेरोनिका के साथ वापस अपने होटल लौट आए। पत्रकारों के पास मान्यता प्राप्त कार्ड और वैध पास थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें मदर हाउस में प्रवेश नहीं करने दिया गया। शनिवार को भी पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती ने कुछ पत्रकारों को उस समय कड़ी कार्रवाई कथित धमकी दी थी जब माराडोना साल्ट लेक में एक कार्यक्रम के पूरा होने से पहले अपने होटल लौट गए थे। माराडोना इस बात से सख्त नाराज थे कि लोगों और वीवीआईपी अतिथियों ने उन्हें घेर रखा था। माराडोना को शनिवार शाम को एक रथयात्रा भी करनी थी लेकिन यह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया था जिससे युवा भारती क्रीडांगन में उन्हें देखने के लिए एकत्रित हुए लगभग एक लाख प्रशंसकों को भारी निराशा हुई थी। माराडोना को मदर हाउस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बारह बजे इंदिरा भवन पहुंचना था। लेकिन इंदिरा भवन के सामने पत्रकारांे पर हुए लाठीचार्ज की खबर मिलने के बाद वह अपने होटल लौट गए थे। माराडोना बाद में इंदिरा भवन पहुंचे और उन्हें पिछले दरवाजे से बसु के घर ले जाया गया। माराडोना बसु के घर में दस मिनट तक रहे। माराडोना ने बसु से कहा कि वह उनके मित्र हैं क्योंकि दोनों व्यक्ितगत रूप से क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को जानते हैं। उन्होंने फिदेल कास्त्रो पर एक एलबम बसु को भेंट किया। इसके बाद वह इस रूट से मोहन बागान ग्रांउंड के लिए रवाना हो गए ताकि वह मीडिया से बच सकें। इसी कारणवश वह इंदिरा भवन के निकट एक सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं ले सके। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती ने बताया कि शहर के पुलिस आयुक्त ने एक संदेश भेजा था कि एक फुटबाल क्लीनिक के लिए जल्दी मोहन बागान ग्राउंड पहुंचना है। माराडोना को फिर अपने कार्यक्रम में कटौती करनी पड़ी और वहां के लिए रवाना होना पड़ा जिससे सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित हजारों लोगो को काफी निराशा हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें