फोटो गैलरी

Hindi News बाल-बाल बची मोकामा-आरा शटल पैसेंजर

बाल-बाल बची मोकामा-आरा शटल पैसेंजर

पटना साहिब-बंकाघाट स्टेशन के बीच अप लाइन में 53015 कि.मीटर पोल के पास पटरी में दरार आ जाने से उस वक्त अप लाइन में पार कर रही मोकामा-आरा शटल पैसेंजर ट्रन बाल-बाल बची। पायलट की सतर्कता से संभावित बड़े...

 बाल-बाल बची मोकामा-आरा शटल पैसेंजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना साहिब-बंकाघाट स्टेशन के बीच अप लाइन में 53015 कि.मीटर पोल के पास पटरी में दरार आ जाने से उस वक्त अप लाइन में पार कर रही मोकामा-आरा शटल पैसेंजर ट्रन बाल-बाल बची। पायलट की सतर्कता से संभावित बड़े हादसे को टाला जा सका।पटना साहिब स्टेशन के वरीय प्रबंधक की सक्रियता से पटना से पीडब्ल्यूआई को बुलाकर पटरी में आई दरार को ठीक किया गया। लगभग 40 मिनट के बाद परिचालन सुचारू हो सका। इस दरम्यान श्रमजीवी एक्सप्रस, कोशी-हटिया एक्सप्रस आदि ट्रनों का परिचालन प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार अप लाइन में आ रही मोकामा-आरा शटल पैसेंजर के पायलट की नजर पटरी में आई दरार पर पड़ी इसकी सूचना उसने वाकी-टॉकी से स्टेशन प्रबंधक को दी थी जिससे संभावित हादसे को टाला जा सका।ड्ढr ड्ढr घंटों लेट आईं ट्रेनेंड्ढr पटना (हि.प्र.)। विभिन्न दिशाओं से आने वाली ट्रेनें रविवार को घंटों विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। इससे यात्रियों को काफी परशानी का सामना करना पड़ा।3202 कुर्ला एक्सप्रेस चार घंटे, 23श्रमजीवी एक्सप्रेस पांच घंटे, 2402 मगध एक्सप्रेस ढाई घंटे, 4056 ब्रह्मपुत्र मेल ढाई घंटे, 2388 जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे, 3040 जनता एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे समेत कई ट्रेनें घंटों लेट से पटना पहुंचीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें