फोटो गैलरी

Hindi News विशेषज्ञों ने शांत की छात्रों की जिज्ञासा

विशेषज्ञों ने शांत की छात्रों की जिज्ञासा

सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करं। इस परीक्षा में विषयों का चुनाव किस प्रकार से किया जाए। मैनेजमेंट करने के लिए क्या प्रक्रिया है। मंदी के इस दौर में बेहतर कॅरियर का चुनाव किस प्रकार से करं। रविवार...

 विशेषज्ञों ने शांत की छात्रों की जिज्ञासा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करं। इस परीक्षा में विषयों का चुनाव किस प्रकार से किया जाए। मैनेजमेंट करने के लिए क्या प्रक्रिया है। मंदी के इस दौर में बेहतर कॅरियर का चुनाव किस प्रकार से करं। रविवार को पुस्तक मेले में ‘हिन्दुस्तान’ के मंच पर ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में पहुंचे छात्र-युवाओं के इन सवालों का जबाव वहां मौजूद विशेषज्ञों ने दिया। मौका था ‘कॅरियर काउंसलिंग’ का और विशेषज्ञ थे पटना विवि प्लेसमेंट सेल के प्रभारी एसएस त्रिपाठी, आरकेड बिजनेस कॉलेज के निदेशक व कॅरियर काउंसिलर आशीष कुमार व इंडक्ट्स के आलोक कुमार।ड्ढr ड्ढr कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और अपने सवालों का जबाव जाना। इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। 2012 तक लगभग 1.86 करोड़ नौकरी के अवसर आने वाले हैं। सिविल सर्विसेज में भी बेहतर संभावनाएं हैं। अगर मेधा हो तो कोई छात्रों को रोक नहीं सकता। पटना विवि के 23 छात्रों द्वारा सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बेहतर स्थान हासिल करना इसका प्रमाण है। वहीं आशीष कुमार ने कहा कि कॅरियर का चुनाव करते समय अपनी क्षमता का आकलन लोगों को करना चाहिए। वहीं आलोक कुमार ने कहा कि अब नौकरियां लोगों के घर तक पहुंच रही हैं और इसके लिए छात्रों को अपने को तैयार करना होगा। गणित को मुख्य विषय रखकर सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित सुदीप के प्रश्न के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिन विषयों पर आपकी पकड़ हो उस पर ही दांव खेलना बेहतर होता है।ड्ढr ड्ढr उन्होंने छात्रों को कला विषय को भी साथ में रखने की बात कही। आलोक कुमार के दूरस्थ शिक्षा से दो विषयों को लेकर एक सेशन में पढ़ाई कर सकते हैं, के जबाव में श्री आशीष ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा के एक सेशन में दो पाठय़क्रमों को पूरा किया जा सकता है। एनआईओएस की मान्यता से संबंधित विनय कुमार के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि एनआईओएस की मान्यता अन्य बोर्ड की तरह ही है। काउंसिलिंग में गौतम, रवि, सुनील, संजय, मधुकर, हिमांशु, उज्ज्वल, अमृतेश, नरंद्र दीपक समेत सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और अपने सवाल पूछे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें