फोटो गैलरी

Hindi News ओबामा ने किया व्हाइट हाउस में धूम्रपान से तौबा

ओबामा ने किया व्हाइट हाउस में धूम्रपान से तौबा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक आेबामा सिगरेट पीने की लत पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, हालांकि उन्होंने व्हाइट हाउस में सिगरेट न पीने की ठान ली है। टेलीविजन पर प्रसारित एक टॉक शो...

 ओबामा ने किया व्हाइट हाउस में धूम्रपान से तौबा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक आेबामा सिगरेट पीने की लत पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, हालांकि उन्होंने व्हाइट हाउस में सिगरेट न पीने की ठान ली है। टेलीविजन पर प्रसारित एक टॉक शो में आेबामा से सिगरेट पीने की दो दशक पुरानी लत को छोड़ने के बारे में जब पूछा गया तो शुरू में वह कोई जवाब न दे सके। हालांकि बाद में उन्होंने यह जरूर कहा कि वह व्हाइट हाउस स में सिगरेट नहीं पिएंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हर पांच में से एक मौत का कारण सिगरेट होने के बावजूद धूम्रपान की आदत में कोई कमी नहीं दिखती। एनबीसी पर प्रसारित कार्यक्रम ‘मीट द प्रेस’ में आेबामा ने रविवार को बताया कि व्हाइट हाउस में धूम्रपान प्रतिबंधित है और उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन के नियमों का उल्लंघन नहीं होगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि वह सिगरेट पीना छोड़ देंगे। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान भी आेबामा को कई बार निकोटीन वाली च्विंगम चबाते देखा गया जो सिगरेट की तलब को कम करती है। पूर्व प्रथम महिला और आेबामा प्रशासन में विदेश मंत्री नियुक्त की गई हिलेरी क्िलंटन ने व्हाइट हाउस में धूम्रपान को प्रतिबंधित किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें