फोटो गैलरी

Hindi News पैकेचा का असर, कार कंपनियों ने घटाए दाम

पैकेचा का असर, कार कंपनियों ने घटाए दाम

मनमोहन सिंह सरकार द्वारा रविवार को घोषित 30,000 करोड़ के बेलआउट पैकेा ने सोमवार को अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। सरकार द्वारा बेलआउट पैकेा में सेनवैट में की गई 4 फीसदी की कटौती के चलते भारतीय कार...

 पैकेचा का असर, कार कंपनियों ने घटाए दाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मनमोहन सिंह सरकार द्वारा रविवार को घोषित 30,000 करोड़ के बेलआउट पैकेा ने सोमवार को अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। सरकार द्वारा बेलआउट पैकेा में सेनवैट में की गई 4 फीसदी की कटौती के चलते भारतीय कार कंपनियों ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों को कम कर दिया। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स इंडिया और हिन्दुस्तान मोटर्स ने सरकार द्वारा दी गई सेनवैट की छूट को पूरी तरह से ग्राहक की झोली में डाल दिया। भारत की अग्रणी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने तो रविवार की रात से अपने सभी 11 मॉडलों के दाम कम कर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक डय़ूटी में कमी करने के फलस्वरूप उसने कारों के दामों में 6500 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक की कमी की है। लेकिन ग्रेंड विटारा के दामों में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई है। वहीं हुंडई मोटर्स इंडिया ने भी ऑटोमोबाइल और नॉन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर मिली 4 फीसदी की छूट का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला करते हुए अपने अपने सभी मॉडलों के दामों में कमी करने की घोषणा की। सोमवार को कंपनी ने अपनी कारों कीमत में 8,834 रुपये से लेकर 44,7पये तक की कमी की। यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। लेकिन हुंडई की एसयूवी टस्कन के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है क्योंकि यह पूरी तरह से आयात की जाती है। हिन्दुस्तान मोटर्स ने भी अपने मित्सुबिशी वाहनों के दाम चार प्रतिशत तक कम करने का ऐलान किया है। हिन्दुस्तान मोटर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाईवीएस विजय कुमार ने कहा कि सरकार ने उत्पाद शुल्क में कमी कर दी है कंपनी इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने मित्सुबिशी लैंसर एलएक्स बीएस-दो और तीन के दाम क्रमश: 7.लाख और 8.14 लाख से घटाकर 7.74 और 7.8लाख रुपए करने की घोषणा की है। सीडिया (स्पीरिट) का दाम 10.11 लाख से घटकर 0 लाख और सीडिया (स्पोर्ट्स) का दाम 10.50 से घटकर 10.17 लाख रुपए रह जाएगा। पजेरो का दाम 20.0 लाख से घटाकर 20.25 लाख और आउटलेंडर का दाम 21 लाख से घटाकर 20.35 लाख रुपए कर दिया गया है। मोंटेरो का नया दाम 30 से घटाकर 38.31 लाख रुपए होगा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी मिलने वाले फायदे को पूरी तरह से ग्राहक को देने की घोषणा करते हुए सभी मॉडलों पर 23,0 रुपये से लेकर 1,21,330 रुपये की कमी करने की घोषणा की। उधर प्रमुख टायर निर्माता जेके और अपोलो ने भी सरकार के फैसले के चलते होने वाले फायदे को ग्राहकों को देने की घोषणा की। जेके टायर के मार्केटिंग डायरक्टर ए.एस. मेहता ने बताया कि उन्होंने अपने सभी उत्पादों के दामों में 2 से 4 फीसदी की कमी की है। इसी तरह अपोलो टायर ने भी दामों में कमी करने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ टायर डीलर फेडरेशन ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में पिछले दो तीन महीनों में 40 से 55 प्रतिशत तक गिरावट आई है इससे यह उम्मीद की जा रही थी कि टायर निर्माता इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे। टायर के दाम इस साल अप्रैल के बाद से 20 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। अब जबकि सरकार ने उत्पाद शुल्क में चार प्रतिशत कटौती कर दी है सभी टायर निर्माताओं को दाम घटाकर आम जनता तक इसका लाभ पहुंचाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें