फोटो गैलरी

Hindi Newsमॉस्को में यूएनएड्स की बैठक में भाग लेंगी प्रीति

मॉस्को में यूएनएड्स की बैठक में भाग लेंगी प्रीति

बॉलीवुड की अदाकारा प्रीति जिंटा एड्स के उन्मूलन के लिए मॉस्को में आयोजित होने जा रही एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेंगी। प्रीति यूएनएड्स की सदभावना राजदूत हैं। बैठक में वह एचआईवी, मलेरिया और अन्य...

मॉस्को में यूएनएड्स की बैठक में भाग लेंगी प्रीति
एजेंसीFri, 07 Oct 2011 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड की अदाकारा प्रीति जिंटा एड्स के उन्मूलन के लिए मॉस्को में आयोजित होने जा रही एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेंगी। प्रीति यूएनएड्स की सदभावना राजदूत हैं। बैठक में वह एचआईवी, मलेरिया और अन्य बीमारियों के प्रसार पर 2015 तक रोक लगाने की तत्काल जरूरत पर अपने विचार रखेंगी।
    
छठे सहस्राब्दी विकास लक्ष्य में एचआईवी, मलेरिया और अन्य बीमारियों के प्रसार पर 2015 तक रोक लगाने की बात कही गई है। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि रूसी संघ की सरकार, जॉइंट यूनाइटेड नेशन्स प्रोग्राम ऑन एचआईवी एड्स (यूएनएड्स) और सहयोगी मॉस्को में एमडीजी 6 की बैठक का सह आयोजन करेंगे।
   
आयोजन की पूर्व संध्या पर रूसी संघ और यूएनएड्स रूस में रह रही एचआईवी संक्रमित महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए एक परमार्थ फुटबॉल मैच भी सह आयोजित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें