फोटो गैलरी

Hindi NewsUS में ग्रीनकार्ड के लिए 70 साल का इंतजार!

US में ग्रीनकार्ड के लिए 70 साल का इंतजार!

पेशेवर रूप से पात्र भारतीयों को अमेरिका में ग्रीनकार्ड पाने के लिए 70 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वाशिंगटन के नेशनल फाउंडेशन फार अमेरिकन पालिसी ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें...

US में ग्रीनकार्ड के लिए 70 साल का इंतजार!
एजेंसीFri, 07 Oct 2011 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पेशेवर रूप से पात्र भारतीयों को अमेरिका में ग्रीनकार्ड पाने के लिए 70 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वाशिंगटन के नेशनल फाउंडेशन फार अमेरिकन पालिसी ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है।

इसमें कहा गया है कि किसी नियोक्ता द्वारा दक्ष विदेशी नागरिक के लिए स्थाई आवास [ग्रीनकार्ड] को प्रायोजित करने की अनुमति देने की हमारी प्रणाली अपर्याप्त कोटे से त्रस्त है जिसका परिणाम सालों का इंतजार व कुंठा है।

यह अध्ययन ऐसे समय में सामने आया है जबकि इस बात को लेकर खासी चिंता जताई जा रही है कि अमेरिका की मौजूदा देश विशेष आधारित कोटा प्रणाली भारत व चीन जैसे देशों से प्रतिभाओं को आकर्षित करने में बड़ी बाधा है। इसमें निष्कर्ष निकाला गया है कि उच्च दक्ष भारतीय नागरिक को ग्रीन कार्ड पाने में 70 साल तक लग सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें