फोटो गैलरी

Hindi News यूएन कार्रवाई कर, वरना हम करंगे

यूएन कार्रवाई कर, वरना हम करंगे

देश की सबसे बड़ी आतंकी घटना से सुलगे भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई का संयुक्त राष्ट्र को अल्टीमेटम दे डाला। मंगलवार को भारत ने यूएन सुरक्षा परिषद से कहा कि या तो वो पाकिस्तान से पैदा हो रहे आतंकवाद...

 यूएन कार्रवाई कर, वरना हम करंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी आतंकी घटना से सुलगे भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई का संयुक्त राष्ट्र को अल्टीमेटम दे डाला। मंगलवार को भारत ने यूएन सुरक्षा परिषद से कहा कि या तो वो पाकिस्तान से पैदा हो रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर अथवा अपने नागरिकों की रक्षा के लिए भारत ‘सबकुछ करगा।’ड्ढr जी न्यूज ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत रोनेन सेन ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए अब तक का सबसे सख्त संदेश रखा है। इस बीच पाक सरकार ने जसे ही इस बात की पुष्टि की कि उसने जश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को नजरबंद कर लिया है, भारत और अमेरिका में चंद सवाल खड़े हो गये। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाये हैं, उनमें कितनी सच्चाई है? अथवा यह महा एक कदम आगे और दो कदम पीछे के खेल का एक और उदाहरण भर है?ड्ढr अजहर को बहावलपुर स्थित उसके घर में नजरबंद रखा गया है। हालांकि बहावलपुर के पुलिस अधिकारी हामिद खोकर ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘आज टीवी’ को मंगलवार की रात बताया कि अजहर की गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उधर मुख्तार ने भारत के सीएनएन-आईबीएन चैनल को बताया कि हिरासत में लिए गये लोगों से भारत को पूछताछ करने की ‘क्षाजत दी जा सकती है।’ड्ढr अभी किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से नहीं कहा कि यह ‘गिरफ्तारियां’ मुंबई में हुए हमले के संदर्भ में हुई हैं। पाकिस्तान वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के सिलसिले में वांटेड अजहर को हिरासत में लेने के बाद छोड़ चुका है।ड्ढr इन सबसे इतर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में अपने एक मार्मिक लेख में पिछले सप्ताहांत पाक अधिकृत कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हुई छापेमारी को आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता के सबूत की तरह पेश करते हुए भारत से ‘धर्य रखने और सांस’ लेने का आग्रह कर चुके हैं। (साथ में एजेंसियां)ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें