फोटो गैलरी

Hindi News संगीनों केच साए में होगा पहला टेस्ट

संगीनों केच साए में होगा पहला टेस्ट

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम और ताज कोरोमंडल होटल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पहला क्रिकेट टेस्ट खेला जाना है जबकि ताज कोरोमंडल होटल...

 संगीनों केच साए में होगा पहला टेस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम और ताज कोरोमंडल होटल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पहला क्रिकेट टेस्ट खेला जाना है जबकि ताज कोरोमंडल होटल में दोनों टीमें ठहरी हुई हैं। इतिहास में यह पहला मौका है जब यहां इतनी अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुंबई में हुए आतंकी हमलों के चलते स्टेडियम और टीम होटल के आसपास सुरक्षा इतनी कड़ी कर दी गई है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को स्टेडियम और होटल में सुरक्षा डयूटी पर तैनात किया गया है। होटल के जिस पांचवें फ्लोर पर टीमें रुकी हुई हैं वह हिस्सा पब्लिक की पहुंच से बाहर है। स्टेडियम और होटल सुरक्षाकर्मियों की संगीनों के साए में हैं। पुलिसकर्मी, एनएसजी कमांडो और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान हर जगह तैनात हैं। कैमरों से सब तरफ नजर रखी जा रही है। किसी अप्रिय घटना की स्थिति में आपात रुट भी तैयार किया गया है। चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त के राधाकृष्णन ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की थी। स्टेडियम में और उसके चारों तरफ निगरानी स्थलों पर कैमरे लगा दिए गए है। खिलाड़ियों और दर्शकों को क्या करना है और क्या नहीं करना है के बारे में भी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। राधाकृष्णन ने बताया कि आपात स्थिति को संभालने के लिए विशेष टीमें तैनात की गयी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें