फोटो गैलरी

Hindi News मेदिनीनगर: मुक्त हुए तीनों अपहृत युवक

मेदिनीनगर: मुक्त हुए तीनों अपहृत युवक

नीलांबर-पीतांबर पार्क से 27 नवंबर को अपहृत तीन युवक अमित सिंह उर्फ विक्की, राकेश सिंह और प्रकाश रंजन बुधवार को तड़के अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गये। तीनों सतबरवा स्थित नामधारी कॉलेज के पास...

 मेदिनीनगर: मुक्त हुए तीनों अपहृत युवक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नीलांबर-पीतांबर पार्क से 27 नवंबर को अपहृत तीन युवक अमित सिंह उर्फ विक्की, राकेश सिंह और प्रकाश रंजन बुधवार को तड़के अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गये। तीनों सतबरवा स्थित नामधारी कॉलेज के पास अचेतावस्था में मिले। सूमो पर सवार सात अपराधी एसटीएफ की वर्दी में थे। उनके हाथ में कार्बाइन और एके-47 जैसे हथियार थे। अपराधियों ने तीनों से कहा कि पार्क में बैठकर आवारागर्दी करते हो, चलो डीएसपी साहब बुला रहे हैं। यह कहकर उन्हें गाड़ी में बैठा लिया था। डीएसपी कार्यालय के बदले दूसरी जगह ले जाते देख जब युवकों ने इस बाबत पूछा, तो उनसे कहा गया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद उन्हें इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया गया। अपहरण के 13 दिन के दौरान उन्हें कई जगह रखा गया। प्रताड़ित किया गया और कई दिन खाना भी नहीं दिया गया। मुक्त होने के बाद बुधवार की शाम तक तीनों अचेतावस्था की स्थिति में थे। पीड़ित युवकों के अभिभावकों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से बचते रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उनसे पूछताछ नहीं की थी।ड्ढr एसपी दीपक वर्मा ने कहा कि अपहृतों से पूछताछ के बाद ही विस्तृत जानकारी दे सकते है। उधर, फिरौती देकर छूटने की चर्चा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें