फोटो गैलरी

Hindi News मानवाधिकार की रक्षा को सामाजिक चेतना जरूरी

मानवाधिकार की रक्षा को सामाजिक चेतना जरूरी

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वीरन्द्र सिंह, विनय कुमार व...

 मानवाधिकार की रक्षा को सामाजिक चेतना जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वीरन्द्र सिंह, विनय कुमार व विजय सिंह ने कहा कि देश में मानवाधिकार की रक्षा हर हाल में होना चाहिए। आद्री परिसर में मानवाधिकार दिवस पर एक बैठक आयोजित की गई। आद्री के निदेशक प्रो. पी. पी. घोष ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा के लिए सामाजिक चेतना व जन दबाव जरूरी है। इंस्टीच्यूट ऑफ ह्यूमन राइटस एजुकेशन के राज्य समन्वयक अखिलेश कुमार ने कहा कि हमें मानवाधिकार हनन को रोकना होगा। लोक स्वातंय संगठन ने भारतीय नागरिकों पर बढ़ते हमले विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया।ड्ढr ड्ढr सेमिनार में सच्चिदानंद सिन्हा, प्रो. विनय कंठ, प्रो. प्रभाकर सिन्हा, रामचन्द्र लाल दास ने अपने विचार व्यक्त किए। इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीपुल्स लायर्स ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें पूर्व विधायक रामाधार सिंह, मो. कलाम, मिथिलेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। मुस्लिम युनाइटेड फ्रंट कार्यालय में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए फ्रंट के अध्यक्ष मो. अबु कैसर ने कहा कि आम लोगों को मानवाधिकार के बार में जानकारी दें। लोतांत्रिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेन्द्र नीरज व मनोज लाल दास मनु ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा के लिए निचले तबके को आगे लाना होगा। ह्यूमन राइट्स एण्ड करप्शन वाच के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गौरी शंकर नागदंश ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा के लिए पुलिस को नए सिर से प्रशिक्षित करना होगा।ड्ढr ड्ढr इअशोक प्रसाद कुणाल, डा. विश्वकर्मा, राम प्रवेश सिंह , श्रीकांत मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। इंटरनेशनल लिविंग पटना सेन्टर में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एम. मोहिउद्दीन एवं संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए। विश्वेश्वरी देवी मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान में भी मानवाधिकार दिवस मनाया गया। उधर, पटना संग्रहालय में सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य मानवाधिकार के सदस्य न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी को दूसरों के अधिकार का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर डा. दिवाकर तेजस्वी, कुमारी विजया, एसस राय, रवींद्र कुमार, मिनती चकलानविस आदि ने अपने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें