फोटो गैलरी

Hindi News महंगाई दर में लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट

महंगाई दर में लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट

ल-सब्जियों, दालों और चीनी जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुआें के मंदा होने से मंहगाई की दर में लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट आई और यह 2नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 0.40 प्रतिशत घटकर आठ रह...

 महंगाई दर में लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ल-सब्जियों, दालों और चीनी जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुआें के मंदा होने से मंहगाई की दर में लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट आई और यह 2नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 0.40 प्रतिशत घटकर आठ रह गई। सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी मंहगाई के आंकड़ों के मुताबिक 22 नवंबर को समाप्त हुए यह 8.40 प्रतिशत और पिछले साल 3.8प्रतिशत थी। आलोच्य सप्ताह के दौरान सकल उपभोक्ता वस्तुआें का आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 233.7 प्रतिशत से 233.6 प्रतिशत रह गया। उन्नतीस नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में मंहगाई की दर में गिरावट मुख्यत फल-सब्जियों, जौ, चना, कच्ची रबर, नारियल, गुड़, सरसों तेल और सीमेंट के मंदा होने से दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान माचिस, पीवीसी फिटिंग, मूंगफली तेल, मूंगफली, उड़द, बाजरा, मक्का और अरंडी आदि मंहगे भी हुए। इस वर्ष दो अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में मंहगाई की दर 16 साल के उच्च्तम स्तर 12.प्रतिशत पर पहुंच गई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के मद्दे नजर सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले सप्ताह क्रमश पांच तथा दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। इसका असर आने वाले सप्ताहों में नजर आए। विशलेषकों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी किए जाने से मंहगाई की दर पर आधा प्रतिशत का असर पड़ेगा। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक में 22.02 प्रतिशत का भारांक रखने वाले प्राथमिक वस्तुआें के समूह के सूचकांक में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह पहले के 250.5 अंक (अनंतिम) के स्थान पर 24अंक (अनंतिम) रह गया। इसकी गणना में शामिल खाद्य वस्तुआें का सूचकांक फल-सब्जियों, जौ और चना के मंदा होने से 0.4 प्रतिशत घटकर 245.6 अंक से 244.7 अंक रह गया। हालांकि इस दौरान समूह में शामिल रागी, उड़द, बाजरा और मक्का मंहगे भी हुए। अखाद्य वस्तुआें का सूचकांक 234.3 अंक की तुलना में मामूली बढ़कर 234.4 अंक हो गया। थोक मूल्य सूचकांक में सर्वाधिक 63.75 प्रतिशत का भारांक रखने वाला निर्मित उत्पादों के समूह का सूचकांक पहले के स्तर पर टिका रहा। हालांकि इसकी गणना में शामिल खाद्य उत्पादों के सूचकांक में सप्ताह के दौरान 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह 1अंक से घटकर 1अंक रह गया। ईंधन, ऊर्जा, प्रकाश एवं लुब्रीकेंट्स का सूचकांक 345 अंक पर टिका रहा। अधातु खनिज उत्पादों के समूह का सूचकांक सीमेंट की कीमतों में मामूली गिरावट से 0.05 प्रतिशत घटकर 218.3 अंक से 218.2 अंक रह गया। आंकडों की प्राप्ति पर सकल उपभोक्ता वस्तुआें का अंतिम थोक मूल्य सूचकांक चार अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में पहले के 23अंक की तुलना में 23अंक पर स्थाई हो गया। इस दौरान मंहगाई की दर भी अंतिम सूचकांक के आधार पर 11.44 प्रतिशत के मुकाबले 11.4प्रतिशत पर टिक गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें