फोटो गैलरी

Hindi News सिलेबस का भी रखें पूरा ध्यान

सिलेबस का भी रखें पूरा ध्यान

0वीं व 12वीं की तैयारी करते समय सिलेबस को पूरी तरह से ध्यान में रखें। सिलेबस से बाहर से प्रश्न नहीं आते और छात्रों को अधिक अंक लाने में सपोर्टिग पुस्तकें काफी मददगार साबित होती हैं। सीबीएसई व बिहार...

 सिलेबस का भी रखें पूरा ध्यान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

0वीं व 12वीं की तैयारी करते समय सिलेबस को पूरी तरह से ध्यान में रखें। सिलेबस से बाहर से प्रश्न नहीं आते और छात्रों को अधिक अंक लाने में सपोर्टिग पुस्तकें काफी मददगार साबित होती हैं। सीबीएसई व बिहार बोर्ड दोनों ने छात्रों की सुविधा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र प्रकाशित कराया है। बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा के लिए पहली बार यह प्रयास किया गया है। हिंदुस्तान के मंच पर आमने-सामने कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं की तैयारी कैसे करं विषय पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शैक्षणिक निदेशक रघुवंश कुमार और डीएवी बीएसईबी कॉलोनी के प्राचार्य रामानुज प्रसाद ने छात्रों की समस्याओं का समाधान किया।ड्ढr ड्ढr शैक्षणिक निदेशक ने कहा कि 200से 12वीं में सीबीएसई पैटर्न को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। इसके अनुरूप छात्रों को तैयारी कराने के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का भी प्रकाशन कराया गया है। इसके उपयोग से बिहार बोर्ड के छात्र भी 0-ीसदी अंक ला सकते हैं। वहीं श्री प्रसाद ने कहा कि 2010 से पटना क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने छात्रों की सफलता के लिए कई उपाय किए हैं और इसका लाभ छात्रों को मिल रहा है। साथ ही सीबीएसई गरीब छात्रों के लिए भी योजना शुरू कर रहा है। भाषा संकाय के मॉडल पेपर से संबंधित आनंद कुमार के सवाल के जबाव में श्री कुमार ने कहा कि शीघ्र ही मॉडल पेपर निकाला जाएगा। भाषा संकाय के ऑप्सन से संबंधित अंजनी कुमार सिन्हा के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि भाषा संकाय 200 अंक का है।ड्ढr ड्ढr इसमें से 50 अंक राष्ट्रभाषा अनिवार्य है। इसके अलावा छात्र ऐच्छिक भाषा रख सकते हैं। ललित कला को ऐच्छिक विषय में शामिल नहीं किए जाने से संबंधित अवध किशोर दास के सवाल के जबाव में श्री कुमार ने कहा कि इस विषय पर अगले वर्ष विचार किया जाएगा। मॉडल पेपर की अनुपलब्धता से संबंधित सवालों के जबाव में उन्होंने कहा कि चार दिनों के भीतर पूर राज्य में इसका वितरण कर दिया जाएगा। परीक्षा तिथि में बदलाव से संबंधित प्रश्न के जबाव में उन्होंने कहा कि इस संबंध में विचार चल रहा है, लेकिन समिति 31 मई तक रिाल्ट प्रकाशित करने की योजना को निश्चित रूप से लागू करगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें