फोटो गैलरी

Hindi News बरवाडीह के एसडीपीओ को भी बदलने की तैयारी

बरवाडीह के एसडीपीओ को भी बदलने की तैयारी

पलामू के डीआइजी, लातेहार के एसपी और डीसी के बाद अब बरवाडीह के एसडीपीओ अश्विनी कुमार को भी बदले जाने की तैयारी कर ली गयी है। इसके अलावा चास, बोकारो और रांची में खाली पड़े डीएसपी के पद को भरा जायेगा।...

 बरवाडीह के एसडीपीओ को भी बदलने की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू के डीआइजी, लातेहार के एसपी और डीसी के बाद अब बरवाडीह के एसडीपीओ अश्विनी कुमार को भी बदले जाने की तैयारी कर ली गयी है। इसके अलावा चास, बोकारो और रांची में खाली पड़े डीएसपी के पद को भरा जायेगा। लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के बढ़हनिया में 15 अप्रैल को पुलिस और सीआरपीएफ के बीच हुए मुठभेड़ में पांच ग्रामीणों की मौत हो गयी थी। इसके बाद पुलिस पर यह आरोप लग रहा था कि मार गये सभी निर्दोष थे। पुलिस ने उन्हें घर से बुलाकर गोली मारी थी। इस घटना से पुलिस पर कई तरह के आरोप लग रहे थे। लिहाजा, सरकार ने पहले आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बदला। अब डीएसपी स्तर के अधिकारियों को बदले जाने की संभावना है। चर्चा है कि एसटीएफ के डीएसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बरवाडीह के नये एसडीपीओ होंगे। चुनाव आयोग से स्थानांतरण व पदस्थापन की अनुमति मांगी गयी है। अधिकारियों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें