फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल आयोजकों और शराब विक्रेताआें में ठनी

आईपीएल आयोजकों और शराब विक्रेताआें में ठनी

थानीय वांडर्स स्टेडियम में शराब की बिक्री पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा अतिरिक्त शुल्क लगाने से स्थानीय क्रिकेट प्रशासक और शराब विक्रेता नाराज हो गए हैं। एक...

 आईपीएल आयोजकों और शराब विक्रेताआें में ठनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

थानीय वांडर्स स्टेडियम में शराब की बिक्री पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा अतिरिक्त शुल्क लगाने से स्थानीय क्रिकेट प्रशासक और शराब विक्रेता नाराज हो गए हैं। एक क्रिकेट वेबसाइट ने रविवार को अपनी खास रिपोर्ट में बताया कि 40 हजार डालर बतौर शुल्क अदा करने के बाद ‘इवेंट्स एंड मैनेजमेंट’ नामक कंपनी को वांडर्स मैदान में दर्शकों के लिए शराब उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है। यह राशि आईपीएल के कुल घोषित टर्नआेवर (2.4 अरब) का महज 0.001 प्रतिशत है। गौरतलब है कि इस मैदान का मालिकाना हक रखने वाले गाउटेंग क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल आयोजकों के बीच पहले भी दर्शक दीर्घा में बने सुईट के इस्तेमाल के अधिकार को लेकर विवाद हो चुका है। वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना शुल्क चुकाए शराब बिक्री पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रतिबंध की धमकी के कारण गाउटेंग क्रिकेट बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने आईपीएल के बाद वान्डर्स मैदान का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें