फोटो गैलरी

Hindi News अपोलो सीएमसी में 20 को मुफ्त चिकित्सा शिविर

अपोलो सीएमसी में 20 को मुफ्त चिकित्सा शिविर

अपोलो सीएमसी में 20 को मुफ्त चिकित्सा शिविरड्ढr हाजी अब्दुर्रज्जाक मेमोरियल अस्पताल के जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित सिटी मेडिकल सेंटर में 20 दिसंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।...

 अपोलो सीएमसी में 20 को मुफ्त चिकित्सा शिविर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपोलो सीएमसी में 20 को मुफ्त चिकित्सा शिविरड्ढr हाजी अब्दुर्रज्जाक मेमोरियल अस्पताल के जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित सिटी मेडिकल सेंटर में 20 दिसंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। सेंटर प्रबंधक कमलेश कुमार के अनुसार इस शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ पूजा भटनागर और जेनरल फिािशियन डॉ वीके श्रीवास्तव मरीाों का इलाज करंगे। मरीाों को दवाएं भी दी जायेंगी। रियायती दर पर पैथोलॉजिकल जांच भी होगी। शिविर में चिकित्सा के इच्छुक मरीा फोन नंबर 2330867 या 2331105 पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रािस्ट्रेशन करा सकते हैं। शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।ड्ढr सीएम ने चयनित युवकों की सूची जारी कीड्ढr रांची। सीएम शिबू सोरन ने सोमवार को सोना सोबरम राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण केंद्र, दुमका के लिए चयनित 22 युवकों की सूची जारी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह देश का पहला प्रशिक्षण केंद्र है, जो जनजातीय क्षेत्र में अवस्थित है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ वहां के आदिवासियों को मिलेगा। जिन 22 युवकों का चयन इस केंद्र में प्रशिक्षण के लिए किया गया है, उनमें आठ पहाड़िया जाति के हैं। दो पिछड़े और दो सामान्य जाति के, शेष अनुसूचित जनजाति के हैं।ड्ढr चयनित युवकों में सोनू सिमोन मुरमू, सुधारानी देहरी, अनुराग कुमार सोरन, ज्ञान प्रकाश हांसदा, उदेश पुजहर, शिबू पुजहर, जॉर्ज विलसन बेसरा, जियाराम हेंब्रम, ओंकार चौबे, दीपक कांत देहरी, कृष्णकांत देहरी, ठाकुर सोरन, मोहम्मद आबीद हुसैन, विवेक कुमार, विनीत झा, हरि देहरी, दिनेश मरांडी, अभिषेक मरांडी, सिमानियेल मरांडी, जॉनी फ्रेक पहाड़िया, एजरा विजय मालको और आलोक सोरन शामिल हैं।ड्ढr वीमेंस कॉलेज में धरना आजड्ढr रांची। वीमेंस कॉलेज में आदिवासी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य रोकने के विरोध में आदिवासी छात्र संघ के सदस्य 16 दिसंबर को सुबह साढ़े छह बजे से कॉलेज गेट पर धरना देंगे। संघ ने आरोप लगाया है कि प्राचार्या मंजू सिन्हा ने निर्माण कार्य रुकवाया है। संरक्षक बेलखस कुाूर ने बताया कि सोमवार को एसीएस का प्रतिनिधिमंडल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्राचार्या से मिलने गया, लेकिन बातचीत नहीं हुई। प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें