फोटो गैलरी

Hindi News मंदी में भी आकर्षित हो रहीं नामी कंपनियां

मंदी में भी आकर्षित हो रहीं नामी कंपनियां

बिहारी युवकों की मेधा और राज्य सरकार के प्रयास ने ऐसा रंग दिखाया है कि विश्वव्यापी मंदी के दौर में भी सूबे में रोगार की कमी नहीं होगी। बिहारी मेधा ने देश की नामी कंपनियों को आकर्षित किया है तो...

 मंदी में भी आकर्षित हो रहीं नामी कंपनियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहारी युवकों की मेधा और राज्य सरकार के प्रयास ने ऐसा रंग दिखाया है कि विश्वव्यापी मंदी के दौर में भी सूबे में रोगार की कमी नहीं होगी। बिहारी मेधा ने देश की नामी कंपनियों को आकर्षित किया है तो बेरोगारों की फौा ने सरकार को राजधानी पटना में ही सात स्थानों पर नियोजन मेला आयोजित करने को बाध्य किया है। इसके अलावा प्रमंडल स्तर पर भी नियोजन मेला आयोजित करने के लिए कैलेन्डर तैयार है।ड्ढr ड्ढr सुखद पहलु यह है कि राज्यस्तरीय मेला के पहले ही लगभग छह हाार रिक्ितयों की सूची विभिन्न कंपनियों ने सरकार को उपलब्ध करा दी है। श्रम संसाधन मंत्री अवधेश नारायण सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 17 और 18 दिसंबर को ‘द्वितीय राज्य स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 2008’ का आयोजन होगा। पहले मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुए इस बार आयोजन सात स्थानों पर सेक्टरवार किया जा रहा है। मुख्य समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करंगे। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुख्य अतिथि तथा विज्ञान और प्रावैधिकी मंत्री शाहिद अली खां विशिष्ट अतिथि होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें