फोटो गैलरी

Hindi News नाला निर्माण को लेकर लोगों ने किया हंगामाकाम रोको

नाला निर्माण को लेकर लोगों ने किया हंगामाकाम रोको

ंकड़बाग में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) द्वारा बनाए जा रहे नाला का काम सोमवार को रोकना पड़ा। गंगा देवी कॉलेज रोड में नाला निर्माण को आम लोगों के विरोध के बाद रोकना पड़ा। लोगों का...

 नाला निर्माण को लेकर लोगों ने किया हंगामाकाम रोको
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ंकड़बाग में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) द्वारा बनाए जा रहे नाला का काम सोमवार को रोकना पड़ा। गंगा देवी कॉलेज रोड में नाला निर्माण को आम लोगों के विरोध के बाद रोकना पड़ा। लोगों का कहना था कि नए नाला के ठीक नीचे निगम का पुराना ड्रेनेज व सिवरा लाइन है।ड्ढr ड्ढr अगर नया नाला बनेगा तो पुराने नाले से पानी की निकासी पूरी तरह से बंद हो जाएगी। लोगों के हंगामे को देखते हुए एनबीसीसी को काम रोकना पड़ा। गंगा देवी कॉलेज रोड के लोगों का कहना था कि इस नए नाले के 14 फीट नीचे निगम का पुराना नाला है जिससे पानी व सीवर निकलता है। इसलिए नए नाला का निर्माण पुराने नाला के समानांतर होना चाहिए न कि उसके ऊपर। अगर पुराने नाले के ऊपर नया नाला बनता है तो पुराना वाला चॉक हो जाएगा। इससे ड्रेनेज व सिवरा लाइन से पानी की निकासी पूरी तरह से बाधित हो जाएगी और बाद में इसकी उड़ाही भी संभव नहीं हो सकेगी। बरसात के समय में यही दोनों लाइनें इस इलाके को राहत पहुंचाती हैं। इसको क्षतिग्रस्त नहीं करने दिया जाएगा।ड्ढr ड्ढr लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां पर निगम व एनबीसीसी के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने आम लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नाला के ऊपर नाले के निर्माण को लेकर सहमत नहीं हुए। कार्यस्थल पर पहुंचे विधायक ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि लोगों की बातों पर भी विचार किया जाएगा। अभी कार्य को जारी रहने दिया जाए लेकिन लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ।ड्ढr ड्ढr एनबीसीसी के अधिकारी कैप्टन शरण ने कहा कि नाले की योजना में हम बदलाव नहीं कर सकते। यह मास्टर प्लान में अंकित है और अगर इसमें बदलाव होता है तो योजना की लागत राशि काफी बढ़ जाएगी। इसके लिए सरकार के स्तर पर निर्णय लेना होगा। उन्होंने कहा कि एनबीसीसी पुराने नाले को किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त नहीं करगा और उसके मैनहोलों को रहने दिया जाएगा। इससे जाम होने की स्थिति में उसकी सफाई करायी जा सकेगी। हालांकि आम लोगों के आक्रोश को देखते हुए सोमवार को काम को रोकना पड़ा लेकिन एनबीसीसी ने आगे काम को जारी रखने के संकेत दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें