फोटो गैलरी

Hindi Newsजाने माने अभिनेता शम्मी कपूर नहीं रहे...

जाने माने अभिनेता शम्मी कपूर नहीं रहे...

अपनी बेजोड़ अदा के चलते पचास और साठ के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाले जाने माने और वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर का रविवार सुबह महानगर के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के...

जाने माने अभिनेता शम्मी कपूर नहीं रहे...
एजेंसीSun, 14 Aug 2011 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी बेजोड़ अदा के चलते पचास और साठ के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाले जाने माने और वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर का रविवार सुबह महानगर के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
   
उनके परिवार में पत्नी नीला देवी, पुत्र आदित्य राज और पुत्री कंचन देसाई हैं। परिवार के सूत्रों के अनुसार, शम्मी पिछले कुछ वर्ष से डायलिसिस पर थे। उन्हें सप्ताह में कम से कम तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता था। उन्हें शनिवार को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती किया गया था।
   
वर्ष 1953 में बॉलीवुड में दस्तक देने वाले शम्मी की पहली फिल्म जीवन ज्योति थी। वर्ष 1961 में सुपरहिट फिल्म 'जंगली' ने उन्हें बड़े पर्दे की दुनिया में खास जगह दिला दी। शम्मी ने फिल्मों में अपनी खास अदायगी से अलग तरह की छवि बनाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें