फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण पश्चिमी चीन में भूकंप, तीन घायल

दक्षिण पश्चिमी चीन में भूकंप, तीन घायल

चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युन्नान में मंगलवार शाम आए भूकंप से तीन लोग घायल हो गए और 40 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी...

दक्षिण पश्चिमी चीन में भूकंप, तीन घायल
एजेंसीWed, 10 Aug 2011 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युन्नान में मंगलवार शाम आए भूकंप से तीन लोग घायल हो गए और 40 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई।

प्रांतीय आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाओशन शहर में भूकंप से 44 हजार 341 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि भूकंप से तीन लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार अन्य दो घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जिन्हें मामूली चोट आई थी। भूकंप से 22 हजार 823 मकान तथा कुछ अन्य प्रतिष्ठान नष्ट हुए हैं। कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भूकंप स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम सात बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया। यह बाओशन की तेगचोंग काउंटी और लोंगयांग जिले के बीच 11 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें