फोटो गैलरी

Hindi Newsएडमिशन अलर्ट

एडमिशन अलर्ट

इंडियन प्लाइवुड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट कोर्स: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन वुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी। योग्यता: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस/इंजीनियरिंग से...

एडमिशन अलर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 Aug 2011 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्लाइवुड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट

कोर्स: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन वुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी।
योग्यता: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस/इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना चाहिए। आयु सीमा एक नवंबर 2011 को 28 वर्ष। एसटी, एससी, ओबीसी, पीएच को नियमानुसार छूट। स्पॉन्सर्ड छात्रों को भी छूट का प्रावधान है।
आवेदन कैसे करें: आवेदन पत्र के लिए सादे कागज पर आवेदन करना होगा, जिसके साथ 250 रुपए का डीडी संलग्न करना होगा, जो डायरेक्टर, आईपीआईआरटीआई के नाम तथा बेंग्लुरू में देय होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2011
वेबसाइट: www.ipirti.gov.in

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
कोर्स
: पीजी डिप्लोमा इन जजिंग एंड कोर्ट मैनेजमेंट (एक वर्षीय)।
योग्यता: न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ ग्रेजुएट (तीन वर्षीय कोर्स/ पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स)। आयु एक सितंबर 2011 को 30 वर्ष (एससी/एसटी के मामले में 35 वर्ष)।
आवेदन कैसे करें: आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे भर कर तथा 1000 रुपए का डीडी (एससी, एसटी के लिए 500 रुपए) दि रजिस्ट्रार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के नाम तथा दिल्ली में देय, संलग्न करके भेजना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2011
वेबसाइट: www.nludelhi.ac.in
 
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
कोर्स:
फ्लेक्सिबल ओपन यूनिवर्सिटी के तहत इंजीनियरिंग में फुल टाइम फेस-टू-फेस एडवांस्ड लेवल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम जैसे 1. सिविल इंजीनियरिंग (सीई), 2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई), 3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), 4. कंप्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग (सीएसई)।
योग्यता: एडवांस्ड लेवल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए न्यूनतम एग्रीगेट 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास या समकक्ष।
डिप्लोमा में लेटरल एंट्री के लिए इंजीनियरिंग ट्रेड में 10+2 वर्ष आईटीआई सर्टिफिकेट या 10+2 वोकेशनल। डिग्री इन इंजीनियरिंग में 10+2 पास (पीसीएम) या समकक्ष। पीसीएम में न्यूनतम 50 प्रतिशत एग्रीगेट। डिग्री इंजीनियरिंग में लेटरल एंट्री के लिए इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में तीन वर्षीय डिप्लोमा या बीएससी (पीसीएम) या बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) या बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस (बिसीएस) या समकक्ष। बीसीए/बीसीएस उम्मीदवार ईई/ईसीई में आवेदन करने के योग्य हैं।
आवेदन कैसे करें: संस्थान की वेबसाइट www.ignouviep.org पर विजिट करें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2011

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें