फोटो गैलरी

Hindi News बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स लुढ़का

बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स लुढ़का

देश की आईटी वर्ग की चौथी बड़ी कंपनी सत्यम कंप्यूटर द्वारा मैटास प्रापर्टीज के अधिग्रहण को लेकर उठे विवाद के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को पिछले तीन कारोबारी दिवसों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया।...

 बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स लुढ़का
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की आईटी वर्ग की चौथी बड़ी कंपनी सत्यम कंप्यूटर द्वारा मैटास प्रापर्टीज के अधिग्रहण को लेकर उठे विवाद के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को पिछले तीन कारोबारी दिवसों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया। रियलटी, धातु और आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने 262 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 8अंक की डुबकी लगाई। अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती से वाल स्ट्रीट के साथ एशियाई शेयर बाजारों में तेजी से यहां भी बाजार बढ़त के साथ खुले, किंतु सत्यम के विवाद से यह बाद में गायब हो गई। सत्यम-मैटास का विवाद दोनों कंपनियों के शेयरों पर ऐसा भारी पड़ा कि अमेरिका में सत्यम का शेयर 55 प्रतिशत लुढ़क गया। यहां सत्यम के शेयर को 30.22 प्रतिशत और मैटास इन्फ्रा लिमिटेड को दैनिक गिरावट सीमा का झटका लगा। कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत लुढ़का। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स कल के अंक की तुलना में करीब सौ अंक ऊपर 10073.10 अंक पर खुला और इससे आगे नहीं बढ़ पाया। विदेशी संस्थानों के ब्लू चिप कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से सेंसेक्स नीचे में अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 261.6अंक अर्थात 2.62 प्रतिशत के नुकसान से अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी कारोबार की शुरुआत में मंगलवार के 3041.75 अंक की तुलना में 3040.45 अंक पर नीचा खुलने के बाद ऊंचे में 3076.20 अंक तक चढ़ने के बाद 20 अंक तक लुढ़का और समाप्ति पर 2.प्रतिशत अर्थात 88.0 अंक के नुकसान से 2अंक रह गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें